ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को लाल डोरा से मुक्ति देने जैसी बड़ी राहत प्रदान करने तथा सभी पूर्व सरपंचों, जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों के प्रधानों को मासिक पेंशन देने, सभी चौकीदारों को आयुष्मान योजना में शामिल करने तथा लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, फायरमैन, फायर ड्राइवर और सीवर मैन के जोखिम भरे काम के लिए उन्हें दस लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का निर्णय लिया है।

केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 10 को

राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने तत्काल प्रभाव से हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह को इनेलो की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को पार्लियामेंट में पार्टी की संसदीय समिति के नेतृत्व से भी हटा दिया है।

गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह दोनों पर ही 7 अक्तूबर, 2018 को गोहाना में आयोजित चौधरी देवी लाल के जन्म दिवस उत्सव के दौरान अनुशासनहीनता, हुड़दंगबाजी और पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध असंतोष फैलाने वाली नारेबाजी के आरोप लगाए गए थे। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी कार्यालय को सूचित किया है कि वास्तव में इस मामले में उन्हें किसी भी बाहरी प्रमाण की आवश्यकता नहीं थी। वह स्वयं उस आयोजन में उपस्थित थे और उन्होंने अनुशासनहीनता और हुड़दंगबाजी की घटनाएं स्वयं देखी थीं। उन्होंने बताया कि उनके भाषण में भी लगातार व्यवधान डाला गया था। परंतु फिर भी उन्होंने इस पूरे मामले को अनुशासन कार्यवाही समिति को सौंपा था। 

अंबाला: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की जल्द सुनवाई करने की मांग को नकार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि न्यायालय मुंबई आतंकी हमले के दोषी याकूब मेमन की फांसी को टालने के अनुरोध पर देर रात भी सुनवाई कर सकता है। विज ने ट्वीट कर इस वाक्य को दो बार लिखा, 'सुप्रीम कोट महान है।' उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट महान है। चाहे तो 29 जुलाई 2014 को 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेनन की फांसी की सजा टालने के लिए कोर्ट का दरवाजा रात को खोल दे और चाहे तो राम मंदिर जिसके लिए करोड़ों भारतवासी टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हों, उसको तारीख दे दे-सुप्रीम कोर्ट महान है।'

​ बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई 2015 को याकूब मेमन मामले की सुनवाई देर रात में की थी। अंबाला में मीडिया से बात करते हुए भी विज ने इसी प्रकार की टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'यह याकूब मेमन मामले की सुनवाई के लिए मध्य रात्रि तक जागा रह सकता है तथा यह राम जन्मभूमि मालिकाना हक मामले की सुनवाई को तीन माह के लिए टाल सकता है, जबकि करोड़ों लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।' ​

हिसार: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने पिछले 14 दिनों से चल रही हड़ताल को आज चार दिन और बढ़ाने की घोषणा की। कमेटी ने यहां जारी बयान में कहा कि परिवहन विभाग का निजीकरण करने की प्रदेश सरकार जिद और हठधर्मिता के खिलाफ हड़ताल दो नवंबर तक बढ़ाई जा रही है। कमेटी ने हड़ताल में सहयोग देने वाले कर्मचारी संगठनों, जन संगठनों, छात्र वर्ग एवं आम जनता का आभार जताते हुए रोडवेज कर्मचारियों से भी आह्वान किया कि वे कर्मचारियों व कर्मचारी नेताओं की गिरफ्तारी से बिल्कुल भी न घबराएं और पूरी ईमानदारी से अपने मोर्चे पर डटे रहें।

एक संयुक्त बयान में तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा, हरिनारायण शर्मा, जयभगवान कादियान, सरबत सिंह पूनिया, पहल सिंह तंवर, अनूप सहरावत, ओमप्रकाश ग्रेवाल व रमेश सैनी ने कहा कि कुछ कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार करके सरकार इस हड़ताल को तोडऩे का प्रयास कर रही है, लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए कि रोडवेज का एक-एक कर्मचारी विभाग को बचाने के लिए खड़ा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख