ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

जींद: हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे राजनीतिक दिग्गजों के मैदान में उतरने से यह चुनाव हाईप्रोफाइल बन गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी सहित विभिन्न उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। यहां 28 जनवरी को वोट डाले होंगे और 31 जनवरी को मतगणना होगी। जींद उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी तथा इनेलो के उम्मीदवारों ने दल-बल के साथ पहुंचकर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन आज पर्चा भरा। इस दौरान कांग्रेस में एकजुटता देखी गई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्रोई, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, विधायक किरण चौधरी, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल सहित पार्टी के कई दिग्गज मौजूद थे।

पंचकूला: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने 2005 में पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गैरकानूनी तरीके से भूखंड का पुन:आवंटन करने के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस के नेता मोतीलाल वोरा को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी। हुड्डा और वोरा के वकील अभिषेक राणा ने बताया कि दोनों को सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दोनों नेताओं को आरोप-पत्र की प्रतियां सौंपी गई जो सीबीआई ने उनके खिलाफ दाखिल की थी। मामले में अगली सुनवाई छह फरवरी को तय की गई है। पिछले साल एक दिसंबर को सीबीआई ने जमीन के कथित अवैध पुन: आवंटन के लिए पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में हुड्डा, वोरा और नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र के प्रकाशक एजेएल के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था।

नई दिल्ली: हरियाणा के अंबाला में एक ट्रक ने दो कार में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, अम्बाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण शनिवार को एक वाहन के दो एसयूवी से टकराने पर सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा, ‘चंडीगढ़ से आ रही दो कारों को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। घने कोहरे और खराब दृश्यता के चलते हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' मृतक चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

सोमवार सुबह भी हरियाणा के झज्जर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों के एक-दूसरे से टकराने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि घना कोहरा होने की वजह से कई जगह सड़क दुर्घटना की खबरें आई हैं। इसके अलावा, ओडिशा के कटक जिले में बस और डंपर के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए।

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सेशन शुक्रवार से शुरू हुआ और पहले दिन ही बवाल हो गया। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बहस चल रही थी कि इनेलो और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पहले ही दिन इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख, विधायक अभय चौटाला से राज्यमंत्री कृष्ण बेदी उलझ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे दी।

बहस के बीच इनेलो प्रमुख अभय चौटाला को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कुछ इस तरह की बात कह दी कि चौटाला उस पर भड़क गए। इसके बाद अभय चौटाला और कृष्ण बेदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बीच बचाव करके उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने सदन के बाहर एक दूसरे को देख लेने की बात कही। उधर स्पीकर ने गुंडा शब्द कार्यवाही से हटवा दिया है लेकिन इनेलो विधायक वेल में आकर विरोधी नारेबाजी करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख