ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बड़ा हादसा सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाईवे पर एक बहुमंजिला इमारत के गिरने की खबर है। बताया जा रहा है कि हाइवे के किनारे बने एक गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें काफी लोग दबे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के कुमारहट्टी में जो इमारत गिरी है, वह एक ढाबा था। इस हादसे के वक्त 30 आर्मी के जवान और 7 आम नागरिक मौजूद थे। 18 आर्मी जवानों और 5 आम नागरिकों को बचाया गया है। दो शवों को बरामद किया गया है। अभी 14 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि, मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीमें पहुंच चुकी है और रेस्क्यू के काम में जुट गई हैं।

बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से यह इमारत गिरी है। इससे पहले आपदा प्रबंधन के डीसी राणा ने कहा था कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 22 लोगों को बचा लिया गया है। आपदा प्रबंधन के अधिकारी डीसी राणा ने कहा कि मौके पर कुल 25 लोग मौजूद थे।

शिमला: हिमाचल के कुल्लू जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि हिमाचल सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर बस हादसे पर दुख जताया और क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पीड़ितों की मदद करें।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन से दुर्घटना में घायल यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आधिकारिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

शिमला/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में अभी तक 44 लोगों की मौत और 37 गंभीर रूप से घायल हैं। कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस का ऊपरी हिस्सा तो पूरी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों के शव इधर-उधर बिखर गए। अपनों के शवों को देखकर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक बस में करीब 60 लोग सवार थे। खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। अभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने पर फोकस किया जा रहा है। घायलों में अधिकतर कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कुल्लू और मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर यात्री बंजार स्कूल और कॉलेज के छात्र थे।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने राज्य की भाजपा सरकार के मंत्रिपरिषद से शुक्रवार को त्यागपत्र दे दिया । इससे कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने उनके बेटे आश्रय शर्मा को प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवर बनाया था । शर्मा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम तथा आश्रय ने पिछले महीने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था । इसके बाद से ही अनिल शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी का दवाब था। अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय में त्यागपत्र भेजने के बाद मीडिया को बताया, ‘‘मैने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है क्योंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र मंडी में मुख्यमंत्री ने कल एक जनसभा में कहा था कि ‘मेरे मंत्री (अनिल शर्मा) कहीं खो गए हैं, अगर उनके ठिकाने के बारे में किसी को पता है तो मुझे इससे अवगत करायें।’’

शर्मा ने कहा कि ठाकुर के व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के कारण ही वह मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने के लिए मजबूर हुए हैं क्योंकि इससे संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री का उनमें अब भरोसा नहीं रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख