ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी-जोरदार प्रचार हुआ: खड़गे
सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी
दिल्ली: कांग्रेस देगी-300 यूनिट बिजली, 500 में सिलेंडर, राशन किट फ्री
दिल्ली-यूपी में बारिश, ठंड में हुआ इजाफा, आईएमडी का ताजा अलर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा देश में स्टार्टअप को लेकर सिर्फ खोखली नारेबाजी और प्रचार किया गया। उन्होंने यह दावा भी किया कि वर्ष 2024 में 5000 से अधिक स्टार्टअप को (काम) बंद करने के लिए मजबूर किया गया।

मोदी सरकार से ना के बराबर मिला समर्थन: खड़गे

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘9 साल में मोदी सरकार ने सिर्फ फर्जीवाड़े का स्टार्टअप बनाया। तथ्य यह है कि भारतीय स्टार्टअप को मोदी सरकार से ना के बराबर समर्थन मिला है। स्टार्टअप उद्योग में जो भी विकास हुआ है, उसका श्रेय स्टार्टअप चलाने वालों की उद्यमशीलता की भावना को जाना चाहिए, न कि केंद्र सरकार को।’’

 ‘स्टार्टअप इंडिया सीड’ से 97 प्रतिशत से अधिक को कोई कर लाभ नहीं मिला

उन्होंने दावा किया कि केवल 1.58 प्रतिशत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को भारत सरकार द्वारा निर्धारित ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ के लिए मंजूरी दी गई है और 97 प्रतिशत से अधिक को कोई कर लाभ नहीं मिला है।

खड़गे ने कहा, ‘‘बीजेपी ने 20,000 करोड़ रुपये स्टार्टअप ‘सीड फंड’ का वादा किया...लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ 454.04 करोड़ रुपये के वित्तपोषण को मंजूरी दी है। प्रति मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को औसत फंडिंग के रूप में सिर्फ 32.65 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।’’

उन्होंने दावा किया कि अकेले 2024 में 5000 से अधिक स्टार्टअप को (काम) बंद करने के लिए मजबूर किया गया है और 2020 से अब तक कम से कम 1,56,000 स्टार्टअप नौकरियां खत्म हो चुकी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले नौ वर्षों में स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी और जोरदार प्रचार हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख