ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल से जुड़े विवाद के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच तथा गुजरात की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर खुद को ‘पाक साफ साबित करने के लिए’ कहते हुए पार्टी ने उनसे पूछा कि गुजरात की मुख्यमंत्री पटेल से कथित रूप से करीबी कारोबारी संबंध रखने वाली एक कंपनी को गिर शेर अभयारण्य के पास सरकारी जमीन आवंटित करते समय क्या उन्हें तत्कालीन राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल के ‘स्पष्ट हितों के टकराव’ की जानकारी थी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘क्या यह आवंटन कैबिनेट के फैसले पर आधारित था और इसकी मंजूरी तत्कालीन मुख्यमंत्री (मोदी) को दी थी और क्या हितों के टकराव, अगर है तो, का खुालासा किया गया था?’

नई दिल्ली: ई-पर्यटन वीजा पर भारत की यात्रा पर आने वाले विदेशियों को जल्द ही मोबाइल सिम कार्ड दिए जा सकते हैं क्योंकि गृह मंत्रालय ने पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। पर्यटन मंत्रालय के प्रस्ताव पर गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। मंत्रालय ने भारत में अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के अपने व्यापक लक्ष्य के तहत इसे मंजूरी दे दी। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यद्यपि सुरक्षा के मुद्दे हैं, किसी भी आगंतुक के लिए संचार महत्वपूर्ण है। चूंकि हम सीमित संख्या के देशों के नागरिकों को ई-पर्यटन वीजा दे रहे हैं और वह भी उचित सत्यापन के बाद, हम पर्यटकों को सिम कार्ड देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे रहे हैं।’’ प्रस्ताव के तहत पर्यटन मंत्रालय एक किट भेंट करने की योजना बना रहा है जिसमें अन्य चीजों के साथ एक सिम कार्ड, नक्शा, विभिन्न पर्यटक स्थलों के बारे में सूचना वाली बुकलेट एवं सीडी, इस बारे में दिशानिर्देश कि क्या करना है और क्या नहीं करना है, किसी भी आपातकाल में किससे सम्पर्क करना है, इसके बारे में जानकारी होगी।’’

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि "डेढ़ साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, उनको यह मालूम नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री का काम देश चलाने का होता है, बहाने बनाना नहीं होता।" उन्होंने कहा कि अब उन्हें देश चलाने का काम करना चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि किसानों, मजदूरों के साथ साथ अब उद्योगपति भी रो रहे हैं क्योंकि उन्हें शिकायत है कि सरकार उनका काम ही नहीं कर रही है। गौरतलब है कि डिब्रूगढ़ से लेकर दिल्ली तक चली यह ज़ुबानी जंग इशारा कर रही है कि बजट सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा। दिल्ली में अपने पार्टी नेताओं के साथ नरेगा और दूसरी योजनाओं के अमल पर बातचीत कर रहे राहुल गांधी ने मनरेगा के मामले में भी प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा की सरकार, आरएसएस और मोदी, हमने जो प्रोग्राम गरीबों के लिए शुरू किए थे, उन पर आक्रमण कर रहे हैं।"

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान में जमात-उद-दावा और अंतरराष्ट्रीय तौर पर घोषित आतंकवादी हाफिज सईद की गतिविधियों पर ‘गंभीर चिंता’ जताते हुए पाकिस्तान से उसपर लगाम कसने को कहा। एक दिन पहले ही मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता सईद ने पठानकोट जैसे और हमलों को अंजाम दिये जाने की चेतावनी दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हाफिज सईद वैश्विक तौर पर घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है। उसका यह दावा रत्ती भर भी सही नहीं है कि उसके कई सहयोगी संगठन परमार्थ कार्य कर रहे हैं।’ स्वरूप ने कहा, ‘वह आतंकी गतिविधियों और इनके लिए आर्थिक मदद में शामिल है। यह सभी के लिए गंभीर चिंता की बात होनी चाहिए कि सईद और उसके साथी पाकिस्तान में उनकी गतिविधियों में लगातार शामिल हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख