ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

नई दिल्ली: जर्मनी में अपनी आठ साल की बेटी के साथ फंसी हरियाणा की बेटी गुरप्रीत भारत आ चुकी हैं। गुरप्रीत ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया। केंद्र सरकार ने मामले के सामने आने के बाद तुरंत कदम उठाते हुए गुरप्रीत को वापस लाने की व्यवस्था कराई थी। मंगलवार को गुरप्रीत के माता-पिता ने विदेश मंत्री से उनकी बेटी और नातिन को भारत लाने की गुहार लगाई थी। गुरप्रीत और उसकी आठ साल की बेटी गुरुवार सुबह उड़ान संख्या एआई120 से फ्रेंकफर्ट से नई दिल्ली पहुंची। भारत पहुंचते ही मीडिया से बात करते हुए गुरप्रीत ने कहा कि मैं मेरी बात सुनने और भारत लाने के लिए भारत सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हूं।

गौर हो कि गुरप्रीत का ससुराल फरीदाबाद में है। उसको ससराल वालों ने धोखे से जर्मनी के शरणार्थी कैंप में भेज दिया था जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई थी। वापस देश आने के लिए उसने सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। सुषमा स्वराज ने फ्रैंकफर्ट स्थित दूतावास को महिला की तुरंत मदद के आदेश दिए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख