ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची शहर में एक साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने अभिनेता अनुपम खेर को वीजा देने से इंकार कर दिया है। इसको लेकर खेर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर उनके रूख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके समर्थन के कारण इस्लामाबाद की ओर से यह फैसला किया गया होगा। अनुपम खेर को तीसरी बार पाकिस्तान का वीजा देने से मना किया गया है। इस चार दिवसीय समारोह के लिए आयोजकों ने 18 भारतीयों को आमंत्रित किया था। खेर उनमें से एक थे। खेर एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें वीजा नहीं मिल सका। अन्य 17 लोगों में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और अभिनेत्री नंदिता दास शामिल हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, मैं नाराज नाराज नहीं हूं, मैं आहत और परेशान हूं।

नई दिल्ली: सुरेश प्रभु, सदानंद गौड़ा, अशोक गजपति राजू और रविशंकर प्रसाद उन कुछ मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने बांड और स्टॉक जैसे वित्तीय निवेश किए हैं जबकि केंद्रीय कैबिनेट के अधिकतर सदस्यों ने रियल इस्टेट में निवेश को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ‘केंद्रीय मंत्रियों की संपत्ति और देनदारी’ के जारी ब्यौरे के मुताबिक सुषमा स्वराज और वेंकैया नायडू जैसे कुछ नेताओं के नाम पर कोई वाहन नहीं है जबकि कई अन्य के पास लग्जरी गाड़ियों सहित कई गाड़ियां हैं। साथ ही अधिकतर मंत्रियों के पास आभूषण हैं जबकि उनकी कुल संपत्ति में घर और फ्लैट ज्यादा हैं। अधिकतर मंत्रियों ने ‘हाथ में नकदी’ की जो घोषणा की है उसमें कुछ हजार रुपये ही हैं जबकि सुषमा स्वराज, अशोक गजपति राजू और रामविलास पासवान सहित कई मंत्रियों ने सावधि जमा में अपना धन लगाया है।

नई दिल्ली: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मंगलवार को कहा कि वह आईएसआईएस के दुष्प्रचार और मुस्लिम नौजवानों को उसकी ज़द में जाने से बचाने के प्रयास में सरकार का पूरा सहयोगी करेगा। जमीयत के राष्ट्रीय सचिव नियाज फारूकी ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि सरकार ने इस अहम मसले पर मुस्लिम संगठनों के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू किया है। हम आईएसआईएस के खिलाफ प्रयास में सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईएसआईएस के साथ चाहे एक व्यक्ति जुड़े या हजार लोग जुड़ें, दोनों स्थिति में यह हमारे लिए चिंता का विषय है। यह एक बड़ी समस्या है और इससे हम लोगों को मिलकर निपटना है।’’

नई दिल्ली: सीबीआई ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन और बेंगलुरू पासपोर्ट कार्यालय के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ यहां अपना पहला आरोपपत्र दायर कर उन पर उसे फर्जी पासपोर्ट जारी करने में आपराधिक साजिश एवं जालसाजी करने का आरोप लगाया। सीबीआई ने कहा कि इन पासपोर्ट का इस्तेमाल छोटा राजन ने ऑस्ट्रेलिया भागने के लिए किया। सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौड़ ने कहा कि आरोपपत्र विशेष अदालत, पटियाला हाउस में दायर किया गया है जिसने उस पर संज्ञान भी लिया है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र सदाशिव निकलजे उर्फ छोटा राजन और तीन पासपोर्ट अधिकारियों, जय श्री रहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललित लायमंस को आरोपपत्र में आरोपी बनाया गया है। ये तीनों अधिकारी बेंगलुरू पासपोर्ट कार्यालय में तैनात थे और अब सेवानिवृत्त हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख