ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: आईएसआईएस द्वारा इराक में मोसुल से तकरीबन डेढ़ साल से अधिक समय पहले बंधक बनाए गए 39 भारतीयों के परिजनों से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को यहां कहा कि वे जीवित हैं। उन्होंने अरब और फलस्तीन के नेताओं के साथ हालिया बैठक में इस संबंध में मिले संकेत के आधार पर यह बात कही। सुषमा ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह और लगातार बातचीत कर रही है और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्री ने उनसे कहा कि बैठक के दौरान फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उन्हें सूचित किया कि ‘भारतीय जीवित हैं और उनकी सरकार की खुफिया सूचना के अनुसार युद्ध प्रभावित इराक में काम कर रहे हैं।’ सुषमा ने 17 और 18 जनवरी को फलस्तीन और इजरायल की यात्रा की थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर अपना पक्ष सामने रखने के लिए ‘अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तरों’ का एक सेट निकाला है तथा पार्टी ने कहा है कि गांधी परिवार को यंग इंडियन लि. से कोई लाभ नहीं मिला है। पार्टी ने इन दावों को ‘पूरी तरह गलत’ कहकर खारिज कर दिया है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लि. के वित्तीय संकटों के चलते गठित की गयी कंपनी यंग इंडियन (वाइआई) लि. एक ‘रियल एस्टेट कंपनी’ है। कांग्रेस ने इस बात को भी रेखांकित किया है कि कानून में राजनीतिक दलों द्वारा कर्ज दिये जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है तथा चुनाव आयोग ने नवंबर 2012 में इस संबंध में एक स्पष्ट आदेश पारित किया था। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने कहा, ‘भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस आधार पर कांग्रेस की मान्यता खत्म करने की मांग की थी किन्तु उनकी शिकायत को उस समय चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के आदेश द्वारा खारिज कर दिया गया था।’

नई दिल्ली: गांधी परिवार को निशाना बनाने को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि उसे इस ‘परिवार’ पर गर्व है और चेतावनी दी कि पार्टी से इसे अलग करने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बजट सत्र से पहले सरकार के साथ कांग्रेस की जुबानी जंग तेज होने के बीच पार्टी ने यह पलटवार किया है। मोदी ने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा था कि एक परिवार साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार का बदला लेने के लिए संसद को बाधित कर रहा है और गरीबों के फायदे वाले विधेयकों को अटका रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को ‘परिवार’ पर गर्व है जो इससे अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री को मुख्य विपक्षी दल को उकसाने तथा अपमान करने से बचना चाहिए।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने देश में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के कथित आरोप में एक स्वयंभू मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि सीलमपुर के रहने वाले अब्दुस सामी कासमी को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी देश में एक आतंकवादी संगठन तैयार करने और हमलों को अंजाम देने की साजिश को लेकर चल रही जांच के तहत हुई है। उन्होंने बताया कि अब्दुस सामी 'खिलाफत' के समर्थन में उत्तेजक और भड़काऊ भाषण देता रहा है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि उसने कुछ वेबसाइट शुरू की है, जिस पर वह अपने भाषण अपलोड करता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख