नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान में जमात-उद-दावा और अंतरराष्ट्रीय तौर पर घोषित आतंकवादी हाफिज सईद की गतिविधियों पर ‘गंभीर चिंता’ जताते हुए पाकिस्तान से उसपर लगाम कसने को कहा। एक दिन पहले ही मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता सईद ने पठानकोट जैसे और हमलों को अंजाम दिये जाने की चेतावनी दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हाफिज सईद वैश्विक तौर पर घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है। उसका यह दावा रत्ती भर भी सही नहीं है कि उसके कई सहयोगी संगठन परमार्थ कार्य कर रहे हैं।’ स्वरूप ने कहा, ‘वह आतंकी गतिविधियों और इनके लिए आर्थिक मदद में शामिल है। यह सभी के लिए गंभीर चिंता की बात होनी चाहिए कि सईद और उसके साथी पाकिस्तान में उनकी गतिविधियों में लगातार शामिल हैं।’
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की धमकी, भारत में पठानकोट जैसे और हमले होंगे और पढ़ें जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की धमकी, भारत में पठानकोट जैसे और हमले होंगे सईद ने गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘आठ लाख भारतीय सैनिक कश्मीरियों को लेकर नरसंहार कर रहे हैं। क्या उन्हें अपनी रक्षा के लिए पठानकोट जैसे हमलों को अंजाम देने का हक नहीं है। आपने केवल पठानकोट का एक हमला देखा है। मामले आसानी से तूल पकड़ सकते हैं।’ स्वरूप ने कहा कि सईद पर पाकिस्तान को लगाम कसनी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जमात और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के मीडिया कवरेज पर पिछले साल पाबंदी लगा दी थी लेकिन इस प्रतिबंध के उलट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सईद के भाषण दिखा रहा है। भारत-पाकिस्तान की विदेश सचिव स्तर की वार्ता की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर स्वरूप का यही कहना था कि दोनों देशों के बीच परस्पर सुविधा के अनुसार किसी तारीख पर सहमति नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश सचिव एक दूसरे के संपर्क में हैं। दोनों एनएसए जहां पाकिस्तान सरकार द्वारा पठानकोट आतंकी हमले की जांच पर बात कर रहे हैं, वहीं दोनों विदेश सचिव तारीखों के मुद्दे पर संपर्क में हैं। पाकिस्तान द्वारा पठानकोट मामले की जांच में क्या प्रगति हुई है और क्या पाकिस्तान ने कोई नया सबूत मांगा है, इस बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि सरकार इस बात पर भी नजर रख रही है कि पठानकोट हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है।