ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: कई कांग्रेसी नेताओं ने यहां एक प्रदर्शन के दौरान राजग सरकार पर जमकर हमला बोला और उस पर दलित विरोधी होने और देश के युवाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। दिग्विजय सिंह, जितिन प्रसाद, राज बब्बर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ऑस्कर फर्नांडिस और शैलजा कुमारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान दलितों और छात्रों के खिलाफ कथित अत्याचार और उनके विरोध के स्वर को दबाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोला। हैदराबाद के शोधार्थी रोहित वेमुला की मां राधिका ने भी तेलुगू में प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। युवा कांग्रेस के कई सदस्यों ने वहां से संसद भवन के लिए मार्च किया लेकिन उन्हें संसद मार्ग पर हिरासत में ले लिया गया। दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को मूलत: दलितों, आदिवासियों, किसानों और श्रमिकों के खिलाफ बताया।

जलालाबाद: अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बुधवार को फिर फिदायीन हमले के जरिए निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जलालाबाद में हुए हमलों में सभी पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। हमले में एक पुलिसकर्मी, महिला समेत 19 नागरिक भी जख्मी हुए हैं। अफगानिस्तान के जलालाबाद में बुधवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया हालांकि दूतावास में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं। करीब दो माह पहले जनवरी में मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादियों ने इसी तरह का हमला किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में कहा, ‘जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। मिशन के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप पर सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह व्यक्ति कितना महत्वपूर्ण क्यों न हो। लोकसभा में एयरसेल मैक्सिस सौदे में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे पर लगे आरोपों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक और बीजद की मांग पर नियम 193 के तहत चर्चा हुई। जवाब देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में कोई भी उससे जुड़ा या संबद्ध पाया जाएगा तो उसे नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार एयरसेल मैक्सिस समेत हर मामले की तह तक जाने और इन मामलों को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध है और किसी को बचाने या छिपाने को कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार इस मामले में पिछली सरकार के रूख से प्रभावित नहीं होगी। जेटली ने कहा, कानून के तहत जो भी कार्रवाई की जानी है, की जाएगी। इन जांच को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा। अगर प्रथम द्रष्टया कोई भी साक्ष्य मिलता है तब किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। चाहे वह व्यक्ति कितना भी महत्वपूर्ण क्यों न हो। वित्त मंत्री ने कहा, जहां तक टूजी का सवाल है कानून अपना काम करेगा। यह कहना पूरी तरह से निराधार है कि वर्तमान सरकार इस मामले में धीमी रफ्तार से काम कर रही है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): जेएनयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय मुद्दो के बारे में कथित तौर पर गलतबयानी किए जाने को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के नोटिसों पर अपनी बात रखने की अनुमति देने का अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर दबाव बनाया। कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने ईरानी पर आरोप लगाया कि उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर सदन को ‘गलतबयानी’ के जरिए पूरी तरह ‘गुमराह’ किया है। विपक्ष ने सुबह से ही इस मामले को सदन में उठाया और अपनी बात रखने का दबाव बनाया। इसके चलते सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी प्रश्नकाल समाप्त होने पर विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा इन मुद्दों को उठाने का दबाव डाले जाने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें अपनी बात रखने की अनुमति दी। कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी ने रोहित वेमुला मामले में सदन को यह कह कर गुमराह किया है कि आत्महत्या करने वाले इस छात्र को समय रहते कोई डाक्टर देखने नहीं आया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख