ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जलालाबाद: अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बुधवार को फिर फिदायीन हमले के जरिए निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जलालाबाद में हुए हमलों में सभी पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। हमले में एक पुलिसकर्मी, महिला समेत 19 नागरिक भी जख्मी हुए हैं। अफगानिस्तान के जलालाबाद में बुधवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया हालांकि दूतावास में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं। करीब दो माह पहले जनवरी में मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादियों ने इसी तरह का हमला किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में कहा, ‘जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। मिशन के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।

मिशन में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं जबकि एक स्थानीय कर्मचारी को हल्की चोटें आयी हैं।’ अधिकारियों के अनुसार भारतीय समयानुसार करीब डेढ़ बजे वाणिज्य दूतावास परिसर के आसपास कुछ आवाजाही और गोलियों की आवाज सुनने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने गोली चलायी। गौर हो कि इससे पहले तीन जनवरी को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय मिशन पर हमला कर दिया था और 25 घंटे तक चली गोलीबारी के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख