ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने आईडीबीआई ऋण धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के लिए विजय माल्या को ताजा समन जारी करते हुए 2 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा। इससे पूर्व माल्या ने पेशी के लिए अप्रैल तक का समय मांगा था और कहा कि वह आईडीबीआई बैंक ऋण मामले में ईडी द्वारा जारी समन के अनुसार, शुक्रवार की तारीख पर उसके समक्ष नहीं हाजिर हो पाएंगे। ईडी ने माल्या को धन शोधन रोकथाम अधिनियम :पीएमएलए: के प्रावधानों के तहत 18 मार्च को निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी ने पिछले साल दर्ज सीबीआई प्राथमिकी के आधार पर माल्या और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला हाल ही में दर्ज किया था। एजेंसी अब निष्क्रिय पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स के वित्तीय ढांचे की भी जांच कर रही है और ऋण मंजूरी के लिए किसी तरह की रिश्वत का भुगतान होने या नहीं होने का भी पता लगाएगी।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की लेकिन इस संबंध में कोई स्पष्ट संकेत नहीं था कि उन्होंने क्या कोई प्रगति हासिल की है। पीडीपी वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में दिए गए उस बयान पर बल दे सकती है जिसमें उन्होंने राज्य में सभी परियोजनाओं के तेज क्रियान्वयन का वादा किया था। पीडीपी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अपना रुख कड़ा कर लिया था तथा गठबंधन बहाल करने के लिए राज्य के विकास के लिए ठोस योजनाओं की मांग की थी। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली में थीं। वह बैठक के लिए बिना सुरक्षा के एक कार से पहुंच गईं। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। दोनों पार्टियों ने इस बैठक पर चुप्पी साधे रखी लेकिन इसके बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि यह दोनों पार्टियों द्वारा गठबंधन बहाल करने से पहले किए जाने वाले गहन प्रयासों का एक हिस्सा था।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूफीवाद को शांति की आवाज करार देते हुए कहा कि अल्लाह के 99 नामों में से कोई भी हिंसा से नहीं जुड़ा है। 'वर्ल्ड सूफी फोरम' को यहां गुरुवार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "सूफीवाद शांति, सह-अस्तित्व, करुणा, समानता और वैश्विक भाई चारे का आह्वान है।" जब हम अल्लाह के 99 नामों के बारे में सोचते हैं तो उनमें से कोई भी बल और हिंसा से नहीं जुड़ता। अल्लाह के पहले दो नाम कृपालु एवं रहमदिल हैं। अल्लाह रहमान और रहीम हैं। सूफीवाद विविधता एवं अनेकता का उत्सव है। मोदी ने कहा, "सूफी सर्वशक्तिमान के उस वैश्विक संदेश को अनुभव किया है जो मानव जीवन की पूर्णता की स्थिति में गुण प्रदर्शित होते हैं और वह है ईश्वर के प्यारे। सूफियों के लिए ईश्वर की सेवा का अर्थ मानवता की सेवा है।" मोदी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो धर्म की आड़ में पूरी दुनिया मं आतंक फैलाते हैं। उन्होंने कहा, "जो लोग धर्म के नाम पर आतंक फैलाते हैं वे धर्म विरोधी हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है और न ही यह हो सकती है।" सूफियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब हिंसा की काली छाया बड़ी हो रही है आप लोग उम्मीद की किरण हैं।" मोदी ने "जब युवा की हंसी बंदूकों के जरिये सड़कों पर खामोश कर दी जाती है, तब आप लोग वह आवाज हैं जो उसकी पीड़ा को भरते हैं।"

नई दिल्ली: इस समय ब्रिटेन में मौजूद शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये के लोन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने ईडी के सामने पेश होने के लिए अप्रैल तक का समय मांगा। ईडी ने माल्या को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 18 मार्च को मुंबई में उसके सामने निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया था। संबंधित घटनाक्रम में सरकार ने साफ किया कि बैंकों से माल्या के समूह की कंपनियों को दिये गये कुल 9000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की पाई पाई वसूली जायेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘उनका मामला बहुत स्पष्ट है। प्रत्येक सरकारी एजेंसी, चाहे कर विभाग हो या जांच एजेंसी हो, जहां भी उन्होंने कानून तोड़ा है, उन पर कठोर कार्रवाई होगी। जहां तक बैंकों की बात है तो वे उनसे जो पाई पाई वसूल सकते हैं, वसूलेंगे।’’ वह नई दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्‍क्लेव में पूछे गये इन प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे कि सरकार माल्या से धन वसूलने के लिए क्या कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख