नई दिल्ली: केंद्र सरकार सीबीएसई के 12वीं कक्षा के गणितका पेपर एक दिन पहले लीक होने और पाठ्यक्रम से बाहर आने के मामले की जांच कराएगी। संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य से जुड़ा मामला है। वह मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री से आग्रह करेंगे कि इसकी पूरी जांच कराई जाए। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कई सदस्यों ने गणित के पेपर को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की भी मांग की। आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि गणित का पेपर बहुत कठिन था। गणित पर अच्छी पकड़ रखने वाले छात्र भी 80 फीसदी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सके। खबरें हैं कि पेपर लीक हुआ था। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गणित का पेपर कठिन होने के साथ लीक भी हुआ है। सरकार जांच कराए। उन्होंने पेपर रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की।
भाजपा के रमेश विधूड़ी ने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र बनाने वाले यूपीए के वक्त नियुक्त किए गए थे। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने ऐतराज कि दो वर्ष से भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है। फिर भी लीक हुए गणित के पर्चे के लिए यूपीए को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बाद में संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।