ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पूर्व भाजपा सांसद चेतन चौहान को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर आज विवाद शुरू हो गया। राजनीतिक दल और फैशन डिजाइनर सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। चौहान ने कहा, भारत सरकार ने मुझे एनआईएफटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है और मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा। चौहान दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। एनआईएफटी अधिनियम, 2006 के अनुसार संस्थान के संचालन मंडल का अध्यक्ष कोई प्रख्यात शिक्षाविद, वैज्ञानिक या तकनीकीविद या पेशेवर होगा तथा विजिटर अध्यक्ष को नामित करेंगे। राष्ट्रपति इस संस्थान के विजिटर हैं। इस प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना 1986 में हुई थी और इसके देशभर में केंद्र हैं। यह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत आता है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने फैसले का उपहास करते हुए कहा, सरकार राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान को राष्ट्रीय क्रिकेट टेक्नोलॉजी संस्थान में बदलना चाहती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने चौहान की नियुक्त पर सवाल खड़े किए और नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिष्ठित संस्थानों में चापलूसों को जमा करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा आज (शनिवार) दूसरा कार्यकाल लेने से इंकार करने के बाद इस घटनाक्रम पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबकुछ पता है। उन्हें रघुराम राजन जैसे विशेषज्ञों की जरूरत नहीं है।’ एक अन्य ट्वीट में राहुल ने देश की आर्थिक स्थिति को ‘मुश्किल समय’ में संभालने को लेकर राजन की भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। ‘ऑफिसआफआरजी’ ट्विटर हैंडल से किए गए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मुश्किल वक्त में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए धन्यवाद डॉक्टर राजन। आपके जैसे लोग भारत को महान बनाते हैं।’ राजन ने शनिवार को अचानक ही घोषणा कर दी कि वह दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते। इसके साथ ही उनके आरबीआई प्रमुख बने रहने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम मिल गया। आरबीआई कर्मचारियों को भेजे गए संदेश में राजन ने कहा, ‘सोच विचार करने और सरकार के साथ विमर्श के बाद मैं आपसे साझा करना चाहता हूं कि 4 सितंबर, 2016 को आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद मैं शिक्षण के क्षेत्र में लौट जाऊंगा।’

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि वह रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हैं लेकिन उन्हें इस घटनाक्रम से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘मैं डाक्टर रघुराम राजन के चार सितंबर 2016 को कार्यकाल समाप्ति के बाद आरबीआई छोड़ने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ।’ पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जाने-माने विद्वान और अर्थशास्त्री के खिलाफ उकसाने वाले, आधारहीन और बचकाने हमले की सोचे-समझे नियोजित अभियान के जरिए इस घटनाक्रम को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि यह सरकार डाक्टर राजन के काबिल नहीं है। बावजूद इसके, भारत नुकसान में है।’ राजन को 2013 में संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था जब चिंदबरम वित्त मंत्री थे।

कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाफना में श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ संयुक्त रूप से एक स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए आज  (शनिवार) कहा कि भारत का पूरी तरह मानना है कि उसकी आर्थिक प्रगति से पड़ोसियों को लाभ होना चाहिए। इस स्टेडियम का नवीनीकरण भारत की ओर से कराया गया है। भारत का उसके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए सिरिसेना ने कहा कि कभी-कभार गलत समझ और व्याख्याएं हो सकती हैं, लेकिन श्रीलंका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने सिरिसेना के साथ दुरईअप्पा स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम का नाम जाफना के पूर्व मेयर दिवंगत अलफ्रेड थम्बीराजा दुरईअप्पा के नाम पर रखा गया है। यह स्टेडियम 1997 में अनुपयोगी हो गया था। अब भारत सरकार ने सात करोड़ रूपये की लागत से इस स्टेडियम का नवीनीकरण कराया है। इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ करार देते हुए मोदी ने विश्वास दिलाया कि श्रीलंका के अपने नागरिकों के लिए प्रगति और समृद्धि का रास्ता तैयार करने के क्रम में भारत उसके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर नयी दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए मोदी ने कहा, ‘‘भारत आर्थिक रूप से समृद्ध श्रीलंका देखने का इरादा रखता है। एक ऐसा श्रीलंका जहां पूरे देश में उसके लोगों के बीच एकता और अखंडता, शांति, सद्भाव, सुरक्षा और समान अवसर तथा स्वाभिमान हो।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख