ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पूर्व भाजपा सांसद चेतन चौहान को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर आज विवाद शुरू हो गया। राजनीतिक दल और फैशन डिजाइनर सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। चौहान ने कहा, भारत सरकार ने मुझे एनआईएफटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है और मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा। चौहान दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। एनआईएफटी अधिनियम, 2006 के अनुसार संस्थान के संचालन मंडल का अध्यक्ष कोई प्रख्यात शिक्षाविद, वैज्ञानिक या तकनीकीविद या पेशेवर होगा तथा विजिटर अध्यक्ष को नामित करेंगे। राष्ट्रपति इस संस्थान के विजिटर हैं। इस प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना 1986 में हुई थी और इसके देशभर में केंद्र हैं। यह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत आता है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने फैसले का उपहास करते हुए कहा, सरकार राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान को राष्ट्रीय क्रिकेट टेक्नोलॉजी संस्थान में बदलना चाहती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने चौहान की नियुक्त पर सवाल खड़े किए और नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिष्ठित संस्थानों में चापलूसों को जमा करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, मोदी जी ने चुन कर चापलूसों की एक फौज जुटा ली है- गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, स्मति ईरानी। उन्होंने अपने ट्वीट में मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति का भी नाम लिया। चौहान ने केजरीवाल की टिप्पणी और आप के इस आरोप को निराधार बताया कि डीडीसीए की कथित अनियमितताओं में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का बचाव करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। आप ने नियुक्ति पर उपहास करते हुए कहा कि क्या लेखक चेतन भगत को आरबीआई का अगला गवर्नर, अभिनेता अनुपम खेर को इसरो का अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एनआईए का प्रमुख बनाया जाएगा। आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा, चौहान की नियुक्ति एफटीआईआई और सीबीएफसी जैसे संस्थानों में की गयी नियुक्तियों के समान है। यह बकवास है। उन्हें फैशन का फ तक नहीं पता और वह वहीं व्यक्ति हैं जिन्होंने जेटली को बचाया। और उनकी नियुक्ति को अमित शाह तथा मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रीना ढाका ने नियुक्ति पर हैरानी जताते हुए कहा, मैं इस पल का इस्तेमाल मूल रूप से यह कहने के लिए करूंगी कि हम क्यों नहीं? हमारे पास प्रतिभा की प्रचुरता है। हमें नियुक्त करने में क्या गलत है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि संस्थान के बोर्ड के 11 सदस्यों में व्यवसायियों और साथ ही डिजाइनरों सहित अलग अलग क्षेत्र के लोग हैं। किसी प्रतिष्ठित फैशन संस्थान का नेतृत्व करने में चौहान की क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों की तरफ इशारा करने पर मंत्री ने कहा कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को फैशन की अच्छी खासी समझ है क्योंकि उन्होंने दुनिया देखी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख