ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने एक साथ 20 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी। मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘पीएसएलवी का रिकॉर्ड 20 उपग्रहों के साथ सफल प्रक्षेपण किए जाने पर इसरो की टीम को हार्दिक बधाई।’’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एक साथ 20 उपग्रह..इसरो लगातार नये आयाम गढ़ रहा है। इस यादगार कामयाबी पर हमारे वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम ने समय समय पर लोगों के जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी क्षमता को दिखाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वषरें में हमने दूसरे देशों की उनके अंतरिक्ष कदमों में मदद करने में विशेषज्ञता और क्षमता विकसित की है।’’ मोदी ने एक बार फिर से नया आयाम गढ़ने के लिए इसरो को बधाई दी। उन्होंने उपग्रह बनाने में छात्रों की भूमिका भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बहुत ही हर्ष के साथ देखा कि पुणे और चेन्नई के संस्थानों के छात्रों ने उपग्रहों को बनाने में भूमिका निभाई। इसने मुझे अभिभूत कर दिया।’’ , उन्होंने कहा, ‘‘एक आम नागरिक के तौर पर हम यह देखकर बहुत हषिर्त हुए कि हमारे नौजवान विज्ञान में इतनी उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं और इतनी अधिक रूचि ले रहे हैं।’’ सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा, ‘‘इसरो की ओर से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाना भारत की बढ़ती अंतरिक्ष शक्ति का एक और सूचक है।

नई दिल्ली: रघुराम राजन के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अब केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन को हटाने की मांग की है। स्वामी ने आरोप लगाया है कि जीएसटी पर कांग्रेस को अपनी धाराओं पर अड़े रहने के लिए अरविंद ने ही उत्साहित किया है।उनका यह भी आरोप है कि अमेरिकी दवा कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए अरविंद सुब्रह्मण्यन ने ही अमेरिका को भारत के खिलाफ मार्च 2013 में कार्रवाई के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक, अरविंद सुब्रह्मण्यन का नाम आरबीआई गवर्नर के लिए भी चल रहा है। इन नामों में अरुंधति भट्टाचार्य, उर्जित पटेल, विजय केलकर, राकेश मोहन, अशोक लाहिड़ी, सुबीर गोकर्ण और अशोक चावला का नाम भी शामिल है। स्वामी ने बातचीत में कहा, ये अमेरिका में काम करते थे। अमेरिकन कांग्रेस भारत के रुख को लेकर सुनवाई कर रही थी। उसमें इन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के अनुकूल नहीं चल रहा है। हमें उन्हें सबक सिखाने के लिए डब्लूटीओ में अड़ंगा डालना चाहिए। इस तरह के व्यक्ति को सलाहकार बना रहे हैं। वे यहां आकर वित्तमंत्री को सलाह दे रहे हैं कि कांग्रेस जीएसटी को लेकर जो सलाह दे रही है उसे मान लेना चाहिए। ऐसे लोग हमारी पार्टी की सरकार को फेल कर सकते हैं। उन्हें हमें नहीं रखना चाहिए। स्वामी के इस हमले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह अरविंद पर नहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साध रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या वह वित्त मंत्रालय स्वामी को सौंप रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भूमि सौदे में कथित ‘मनी लाउंड्रिंग’ की जांच के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा से जुड़ी एक फर्म को नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पीटैलिटी फर्म को मनी लाउंड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी से मामले के जांच अधिकारी को कुछ निश्चित वित्तीय विवरण एवं अन्य दस्तावेज देने को कहा गया है। ईडी ने पिछले महीने राजस्थान और अन्य स्थानों पर इस मामले में गहन तलाशी की थी और कई दस्तावेज मिलने का दावा किया था। यह जांच बीकानेर के कोलायत इलाके में कथित रूप से कंपनी द्वारा 275 बीघा भूमि खरीदे जाने के संबंध में है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पिछले साल मनी लाउंड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था। एक स्थानीय तहसीलदार के शिकायत करने के बाद राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को इसका आधार बनाया गया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मंगलवार को संसद को बताया कि पाकिस्तान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने के भारत के प्रयास को 'सफलतापूर्वक' नाकाम कर दिया। अजीज ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान अपनी योग्‍यता के दम पर और बिना किसी भेदभाव के आधार पर एनएसजी सदस्यता हासिल करने की काबिलियत रखता है। उन्होंने कहा, 'हम भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह सदस्यता के खिलाफ सफल प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने ये टिप्पणियां ऐसे वक्‍त पर की हैं जब सियोल में इस सप्ताह 48 सदस्यीय एनएसजी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के आवेदनों पर विचार होना है। अजीज ने सांसदों से यह भी कहा कि पाकिस्तान अलग-थलग नहीं है और उसकी आधिकारिक विदेश नीति विश्व की नई परिस्थितियों के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अन्य देशों के मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करने की नीति का पालन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में पूर्ण सदस्य बनने के बाद पाकिस्तान की राजनीतिक भूमिका बढ़ जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख