ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि वह रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हैं लेकिन उन्हें इस घटनाक्रम से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘मैं डाक्टर रघुराम राजन के चार सितंबर 2016 को कार्यकाल समाप्ति के बाद आरबीआई छोड़ने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ।’ पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जाने-माने विद्वान और अर्थशास्त्री के खिलाफ उकसाने वाले, आधारहीन और बचकाने हमले की सोचे-समझे नियोजित अभियान के जरिए इस घटनाक्रम को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि यह सरकार डाक्टर राजन के काबिल नहीं है। बावजूद इसके, भारत नुकसान में है।’ राजन को 2013 में संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था जब चिंदबरम वित्त मंत्री थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख