ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मजबूत स्कोर के बावजूद लगातार दूसरी हार से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने और अधिक रन बनाने की अपील की। धोनी ने अपने बल्लेबाजों के लगातार दोनों मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के लिये तारीफ की लेकिन कहा कि उन्होंने अब तक जो स्कोर बनाये हैं उसमें उन्हें 30 रन और जोड़ने की जरूरत है। भारत को 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी। धोनी ने सात विकेट की हार के बाद कहा, 'आप केवल रन बनाकर मैच नहीं जीत सकते या फिर आप 280 रन बनाकर यह नहीं कह सकते हो कि गेंदबाज मैच जीतेंगे। दोनों विभागों में सुधार की जरूरत है। किसी भी स्थान पर लगातार दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाना मुश्किल होता है लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया।'

ब्रिस्बेन: स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेट वर्ल्ड का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते लेकिन सिर्फ 19 रनों से चूक गये। ब्रिस्बेन में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के चलते वे वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने से चूक गये। फिलहाल यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। हालांकि अभी भी कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे नजदीक हैं। डिविलियर्स ने 166 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था। पर्थ वनडे में 91 रन और ब्रिस्बेन वनडे में 59 रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 168 मैचों में 160 पारियों में 23 शतकों और 36 अर्धशतकों के सहारे 50.89 के औसत से कुल 6981 रन बना लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों में कोहली से आगे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम है। गांगुली ने 7000 रन 174 पारियों में बनाए हैं।

सिडनी: भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस ने आज लगातार 29वां महिला युगल मैच जीतकर 22 साल पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ दिया और डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल के महिला युगल फाइनल में भी जगह बना ली। दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने रोमानिया की रोलूका ओलारू और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 4-6, 6-3, 10-8 से मात दी। उन्होंने पुएर्तो रिको की जिजि फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा ज्वेरेवा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 1994 में लगातार 28 मैच जीते थे। सानिया और हिंगिस ने 2015 में नौ खिताब जीते जिनमें विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल शामिल था। इस साल का शानदार आगाज करते हुए उन्होंने लगातार दूसरे फाइनल में जगह बना ली।

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 308 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। पहले मैच की तरह एक बार फिर टीम की फील्डिंग खराब रही। पर्थ में जहां हमने रनआउट के मौके गंवाए थे, वहीं इस मैच में तीन से चार कैच टपका दिए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्ज बेली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 76 रन पर नाबाद लौटे। टीम इंडिया को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने एरॉन फिंच को 71 के निजी स्कोर पर अजिक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशांत शर्मा ने शॉन मार्श को 71 के स्कोर पर चलता किया। मॉर्श को कोहली ने लपका। कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर सधी हुई पारी खेली और 46 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख