ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को आस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाए जाने पर दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया जिसके तुरंत बाद इस रूसी खिलाड़ी ने कहा कि वह खेल की शीर्ष अदालत में इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल ने अपने आदेश में कहा कि शारापोवा का इरादा धोखाधड़ी करने का नहीं था क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि मेलडोनियम प्रतिबंधित कर दिया गया है लेकिन पाजीटिव नतीजे के लिए वह अकेली जिम्मेदार हैं और इसमें उनकी काफी बड़ी गलती है। शारापोवा ने इसके बाद बयान में कहा कि पंचाट ने यह सही निष्कर्ष निकाला है कि मैंने जानबूझकर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन नहीं किया लेकिन मैं अनुचित और कड़े दो साल के निलंबन को स्वीकार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आईटीएफ द्वारा चुने पंचाट के सदस्य सहमत थे कि मैंने जानबूझकर कुछ गलत नहीं किया, इसके बावजूद वे मुझे खेलने से दो साल तक दूर रखना चाहते हैं। मैं तुरंत इस आदेश के निलंबन के हिस्से के खिलाफ खेल पंचाट में अपील करूंगी।

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए संजय बांगड़ ने कहा कि कमजोर मानी जाने वाली इस टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला भारत के युवा क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित करने का अच्छा मौका है। भारत और रेलवे के पूर्व आलराउंडर बांगड़ को पिछले महीने दौरे के लिए भारतीय कोच नियुक्त किया गया था। टीम को 11 जून से शुरू हो रहे दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में दौरे के लिए अधिकतर अनुभवहीन खिलाड़ियों वाली टीम चुनी है। बांगड़ ने कहा, ‘मैं बेहद रोमांचिक हूं और इस बड़े सम्मान के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा है। यह उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को परखने का आदर्श मौका देगा। यह नये सत्र की शुरूआत है और यह उन्हें छाप छोड़ने और भारतीय टीम में दावेदारी पेश करने का मौका देगा।’ भारत ने 2013 और 2015 के अपने पिछले दो दौरों पर मेजबान टीम का वाइटवाश किया था जिसमें अधिकांश युवा खिलाड़ी थे। बांगड़ ने कहा, ‘जब हम जिम्बाब्वे पहुंचेंगे तो कुछ चीजें महत्वपूर्ण होगी। व्यक्तिगत खिलाड़ियों के मजबूत पक्ष की जानकारी, वे किस क्रम पर खेलेंगे, उनसे हम क्या उम्मीद करते है और इसके बाद टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें रणनीति में फिट करना अहम है।’

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने आज (सोमवार) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया है। शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिये अपना आवेदन भर दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया। उनका अनुबंध आईसीसी विश्व टी20 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था। शास्त्री ने कहा, हां, मैंने आज सुबह ही मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया। मैंने वो सारे जरूरी दस्तावेज ईमेल कर दिये हैं जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था। यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का प्रस्तुतिकरण या रोडमैप तैयार किया है तो 80 टेस्ट मैच खेलने वाले इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा, बीसीसीआई ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम पद के लिये आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है। मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता।

नई दिल्ली: पहलवान सुशील कुमार का रियो ओलिंपिक में खेलना का सपना टूट गया। 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह यादव के खिलाफ़ ट्रायल की उनकी अर्ज़ी कोर्ट ने खारिज कर दी। इसी के साथ दिल्ली हाई कोर्ट ने नरसिंह यादव के रियो जाने का रास्ता साफ़ कर दिया है। सुशील ने दिल्ली हाई कोर्ट से गुराह लगाई थी कि रियो ओलिंपिक में जाने के लिए ट्रायल कराए जाएं और उनमें और नरसिंह में जो जीतेगा उसे ही रियो भेजा जाए लेकिन जज ने ट्रायल की सुशील की मांग को ठुकरा दिया। इस पूरे मामले में अदालत ने भारतीय कुश्ती संघ की राय मांगी थी और संघ ने भी ट्रायल्स न कराने की बात कही थी। अदालत ने कहा कि रियो ओलिंपिक्स में जाने का समय अब कम बचा है और ट्रायल से पहलवानों को चोट आ सकती है। अदालत ने कहा भारतीय कुश्ती संघ ट्रायल के पक्ष में नहीं और हम उनकी स्वायत्ता पर सवाल नहीं उठा सकते। अदालत ने कहा जिन नीतियों का सुशील कुमार आज विरोध कर रहे हैं उन्हीं का फायदा वो पहले उठा चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख