ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

जकार्ता: दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने संघर्षपूर्ण जीत के बाद इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई। लेकिन मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी हारकर बाहर हो गई। टूर्नामेंट में आठवीं सीड सायना ने पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाई यू पो को एक घंटे तीन मिनट तक चले संघर्ष में 21-11, 19-21, 21-15 से पराजित किया। वह पाई के खिलाफ पहली बार खेल रही थीं। मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में मनु और पोनप्पा की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। 125वीं रैंकिंग की भारतीय जोड़ी को सिंगापुर की 40वीं रैंकिंग की योंग काई तेरी ही और वेई हान तान के हाथों 30 मिनट में 14-21, 25-27 से हार झेलनी पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख