ताज़ा खबरें
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

शिलांग: पूर्वोत्तर में क्रिकेट के विकास के उद्देश्य से बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इस क्षेत्र में क्रिकेट के आधारभूत ढांचे के विकास की घोषणा की। ठाकुर ने नगालैंड के शहर दीमापुर और मेघालय की राजधानी शिलांग का दौरा किया। 10 दिन पहले पदभार संभालने वाले ठाकुर नव क्षेत्र विकास परियोजना (एनएडीपी) राज्यों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने मंगलवार को दीमापुर से अपना दौरा शुरू किया जिससे इस क्षेत्र में क्रिकेट के स्तर में बदलाव की उम्मीद जगी। ठाकुर ने यहां एनएडीपी क्षेत्रों से चुने गये 25 खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष होने के नाते मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हम अगले दो महीनों के अंदर यहां इंडोर सुविधाएं उपलब्ध करा देंगे।' मंगलवार को उन्होंने दीमापुर में भी इसी तरह के आधारभूत ढांचे के निर्माण की घोषणा की थी। ठाकुर ने कहा, 'मैं आपकी परेशानी को समझ सकता हूं कि क्योंकि मैं भी पहाड़ी राज्य से संबंध रखता हूं। भारी बारिश के कारण मैं जानता हूं कि इस क्षेत्र में अभ्यास करना बहुत मुश्किल है।'

उन्होंने एफिलिएट और एसोसिएट सदस्यों जैसे मेघालय को खेल को बढ़ावा देने का काम जारी रखने का आग्रह किया। ठाकुर ने कहा, 'भविष्य में आपको बीसीसीआई से और अधिक सहयोग मिलेगा।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख