ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे में टीम इंडिया जहां ठहरी है उसी होटल में एक स्थानीय महिला से रेप की खबरों के बाद से ही कोहराम सा मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चीफ अनुराग ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर शामिल नहीं है। ठाकुर ने कहा, 'इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है कि कोई भारतीय क्रिकेटर इस मामले में शामिल है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारतीय टीम से कोई भी इस घटना में शामिल नहीं है।' इस बीच जिम्बाब्वे में भारतीय राजदूत आर. मसाकुई ने भी कथित रेप मामले में भारतीय क्रिकेटर के शामिल होने की खबरों पर कहा, 'टीम इंडिया का कोई भी सदस्य इस घटना में शामिल नहीं है।' इससे पहले विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इंटरनेशनल मीडिया खबरों को लेकर सफाई दी कि गिरफ्तार भारतीय नागरिक क्रिकेट खिलाड़ी नहीं है बल्कि प्रायोजकों में से एक के साथ जुड़ा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार भारतीय ने उस पर लगे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए डीएनए परीक्षण के लिए तैयार है।

जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत आर. मसाकुई आरोपी के संपर्क में हैं और इस पूरे मामले को देख रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख