ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने स्पष्ट किया कि मुख्य कोच अनिल कुंबले की कंपनी में शेयरधारक होने के लिये पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ लगाये जा रहे हितों के टकराव के आरोप गलत हैं। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य लक्ष्मण तब कुंबले की कंपनी ‘टेनविच’ में शेयरधारक थे जब मुख्य कोच पद के लिये साक्षात्कार हुए थे। बीसीसीआई ने हालांकि मीडिया विज्ञप्ति जारी करके स्पष्टीकरण दिया। शिर्के ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सभी संबंधित पक्षों को सूचित करना चाहता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदकों के साक्षात्कार लेने के लिये समिति का कामकाज शुरू होने से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने साफ शब्दों में अपनी वर्तमान स्थिति और टेनविच स्पोर्ट्स के साथ पूर्व में भागीदारी को स्पष्ट कर दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘लक्ष्मण ने बीसीसीआई को सूचित किया था उन्होंने टेनविच स्पोर्ट्स में अपनी पांच प्रतिशत के कुल शेयर मार्च 2016 में बेच दिये थे और साथ ही घोषित किया था कि उनके टेनविच स्पोर्ट्स में अब कोई शेयर नहीं हैं और वह उसके किसी अधिकृत या अनधिकृत पद पर नहीं हैं।’ शिर्के ने कहा, ‘इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के समय लक्ष्मण हितों के टकराव वाली स्थिति में नहीं थे।

नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ की ताजा रैंकिंग में एक पायदान उपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि पी वी सिंधु पहले की तरह दसवें स्थान पर बनी हुई हैं। इस महीने के शुरू में अपना दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाली साइना ने जापान की नोजोमी ओकुहारा के स्थान पर पांचवां स्थान हासिल किया। जापानी खिलाड़ी अब छठे स्थान पर खिसक गयी हैं। स्पेन की कारोलिना मारिन शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरी तरफ सिंधु दसवें स्थान पर बरकरार हैं। पुरूष एकल रैंकिंग में श्रीकांत किदाम्बी, अजय जयराम और एच एस प्रणय पहले की तरह क्रमश: 11वें, 24वें और 28वें स्थान पर हैं। समीर वर्मा एक पायदान उपर 36वें और बी साई प्रणीत चार पायदान नीचे 37वें स्थान पर हैं। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा चार पायदान नीचे 20वें स्थान पर खिसक गयी हैं। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी भी दो पायदान नीचे 23वें स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन प्रणय जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर एक पायदान उपर 29वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उसकी मंशा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्वायत्तता में दखल देने की नहीं है, बल्कि वह सिर्फ यह चाहता है कि उसकी गातिविधियां ऐसी हों जिससे देश में खेल का विकास हो। अदालत ने इस बात को साफ किया कि वह नेताओं के बीसीसीआई के कामकाज में हिस्सा लेने के खिलाफ नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह जानना चाहती है कि देश की शीर्ष क्रिकेट संस्था ने अपने लेखा परीक्षकों से राज्य क्रिकेट संघों को दिए जा रहे पैसे का ऑडिट करने को कहा है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीसीआई और उसके सदस्य संघों द्वारा लोढ़ा समिति की कुछ सिफारिशों को लागू करने के खिलाफ की गई अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। बता दें, बीसीसीआई लोढ़ा समिति द्वारा एक राज्य एक वोट, अधिकारियों के कार्यकाल को सीमित करने और बीसीसीआई बोर्ड में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) का प्रतिनिधि शामिल करने की सिफारिशों के खिलाफ है। शीर्ष अदालत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस ठाकुर और न्यायमूर्ति फकीर मोहम्मद इब्राहिम कलीफुल्ला की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम बीसीसीआई के फैसले की समीक्षा नहीं कर रहे हैं। जैसे, अगर वह टीम का चयन करते हैं तो उसमें तेज गेंदबाज और स्पिनर होना चाहिए या नहीं, हम इसमें दखल नहीं दे सकते। अपने जवाब में बीसीसीआई ने अदालत में कहा कि उसे किस तरह अपना कामकाज करना चाहिए, इसको लेकर कोई उसे निर्देश नहीं दे सकता।

लंदन: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के ओवल में खेले गए चौथे मैच में बुधवार को इंग्लिश बल्लेबाज जैसन रॉय ने ऐतहासिक पारी खेली और वर्षा बाधित मैच में टीम को जीत तक पहुंचाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी। हालांकि वह वनडे की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाला इंग्लिश बल्लेबाज बनने की उपलब्धि से 6 रन पीछे रह गए। यदि वह 5 रन भी और बना लेते तो रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड की सरे काउंटी से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए 118 गेंदों में 162 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगाए। अब वह रॉबिन अरनॉल्ड स्मिथ के बाद इंग्लैंड की ओर से वनडे की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 167 रन बनाए थे। रॉय ने इंग्लैंड के डेविड इवान और पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के एक वनडे पारी में 158 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया, लेकिन स्मिथ के नंबर वन रिकॉर्ड की बराबरी करने से 5 रन पीछे रह गए। पिछले 3 वनडे में रॉय की यह दूसरी सेंचुरी रही। उनकी इस पारी से इंग्लैंड ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मिले 308 रनों के लक्ष्य का 4 विकेट खोकर आसानी से पीछा कर लिया और सीरीज भी कब्जा ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख