ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रतिष्ठित क्रिकेट समिति में मीडिया प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं जिन्होंने इस पद की दौड़ में क्रिकेट सलाहकार समिति की स्वीकृति मिलने के बाद शास्त्री को ही पछाड़ा था। शास्त्री ने आज कहा, ‘मैं पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका हूं। मेरी निजी प्रतिबद्धताएं हैं और मैं छह साल से वहां था।’ शास्त्री ने आधिकारिक वजह कमेंटेटर और टीवी विशेषज्ञ के रूप में व्यस्त प्रतिबद्धता को बताया गया है, लेकिन इस तरह की अटकलें हैं कि इस पूर्व आलराउंडर ने संभवत: कोच पद की दौड़ में सफल नहीं होने से नाराज होकर यह फैसला किया है। कोच पद की दौड़ में पिछड़ने के बाद शास्त्री की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली से बयानबाजी भी हुई थी जो अखबारों की सुखिर्यां बनी। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘सौरव की तरह रवि भी भावुक शख्स है। वह अब भी खारिज किए जाने को नहीं पचा पाया है। वह बीसीसीआई नामित के रूप में मीडिया प्रतिनिधि बना था इसलिए संभवत: वह इस पद पर बने रहने को तैयार नहीं है।

मार्सेइले: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम ने पोलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 की जीत के साथ यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के अंतिम चार में जगह बनाई।पुर्तगाल की जीत के हीरो युवा रेनातो सांचेज रहे जिन्होंने पुर्तगाल की ओर से नियमित समय में एक गोल करने के अलावा पेनाल्टी शूट आउट में भी गोल किया। पुर्तगाल की टीम ने निर्धारित 90 मिनट में एक भी मुकाबला जीते बगैर अंतिम चार में जगह बनाई है। सांचेज ने पुर्तगाल के पिछली पांच यूरो चैम्पियनशिप में चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, ‘‘लोग हमारी आलोचना करते हैं लेकिन हमें परवाह नहीं क्योंकि हम सेमीफाइनल में हैं।’’ पोलैंड ने मैच की शानदार शुरूआत की जब स्ट्राइकर रोबर्ट लेवानदोवस्की ने दो मिनट के भीतर ही यूरो 2016 का अपना पहला गोल दागा लेकिन बायर्न म्यूनिख टीम के उनके नये साथी 18 साल के सांचेज ने पुर्तगाल को 1-1 से बराबरी दिला दी। निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा जबकि अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी जिससे मैच के नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लेना पड़ा। शूट आउट में गोलकीपर रूई पैट्रिसियो और रिकाडरे क्वारेस्मा पुर्तगाल के हीरो रहे। पैट्रिसियो ने चौथे प्रयास में पोलैंड के याकुब ब्लासजिकोवस्की के शाट को रोका जिसके बाद क्वारेस्मा ने पोलैंड के गोलकीपर लुकास फाबियांस्की को पछाड़ते हुए गोल दागकर पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित की।

कराची: रियो ओलंपिक खेलों के दौरान पाकिस्तान खेलों के पतन की कहानी स्पष्ट दिखायी देगी क्योंकि पाकिस्तानी दल में खिलाड़ियों से अधिक अधिकारी शामिल होंगे। पाकिस्तान की हाकी टीम रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी और ऐसे में पाकिस्तानी दल में सात खिलाड़ी और 11 अधिकारी शामिल होंगे। खिलाड़ियों में तैराक लियाना स्वान और हैरिस बैंडी भी शामिल हैं जो विदेशों में बसे हुए हैं। जुडोका शाह हुसैन हैं जो तोक्यो में रहते थे। इनके अलावा निशानेबाज गुलाम मुस्तफा और मिनाल सोहेल तथा दो धावक हैं। सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड के जरिये रियो ओलंपिक में खेलने का मौका मिला है क्योंकि देश का कोई भी खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई नहीं कर पाया था। यहां तक कोई भी पाकिस्तानी मुक्केबाज ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया जबकि हाकी को छोड़कर पाकिस्तान ने ओलंपिक में जो दो अन्य पदक जीते हैं उनमें से एक पदक मुक्केबाजी में मिला है। हुसैन शाह ने 1988 में कांस्य पदक हासिल किया था। जुडोका शाह हुसैन उन्हीं का बेटा है। पाकिस्तान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आरिफ हसन ने खेलों की दुर्दशा के लिये पाकिस्तान खेल बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया। हसन विशेषकर हाकी टीम के क्वालीफाई नहीं कर पाने से निराश हैं।

बेंगलुरू: भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय टीम के लिये नव नियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस महान लेग स्पिनर से सीखने का स्वर्णिम मौका मिला है। विजय ने यहां केएससीए स्टेडियम में लगे भारतीय शिविर के दूसरे दिन पत्रकारों से कहा, ‘मेरा पहला टेस्ट मैच उनका अंतिम टेस्ट मैच था और मैं उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाया, लेकिन मैं जब युवा था, तब से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। ’ उन्होंने कहा, ‘यह युवाओं के पास उनसे क्रिकेट के बारे में बात करने और उनसे काफी कुछ सीखकर आगे बढ़ने का बढ़िया मौका है। इसलिये यह हमारे लिये अच्छा समय होगा। ’ यह पूछने पर कि कुंबले-विराट कोहली के संयोजन के बारे में वह क्या कहना चाहेंगे तो विजय ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने के लिये यह बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारतीय क्रिकेट के लिये अगले 12 महीने शानदार होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं समय से आगे के बारे में कुछ नही कह सकता। इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन बतौर टीम हमारे लिये अगले 12 महीने शानदार होंगे, मैं आपको इसकी गांरटी दे सकता हूं। हम इसके लिये तैयार हैं और हम आगामी 12 महीनों में सिर्फ सर्वश्रेष्ठ होना चाहते हैं। ’ एक सवाल के जवाब में विजय ने कहा कि टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री के साथ टीम का वक्त शानदार रहा था और खिलाड़ी कुंबले से भी काफी गुर सीखने के लिये तैयार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख