ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ‘टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने को मिस’ करते हैं और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पर नजर रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि कैरेबिया में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे। धोनी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज में विकेट धीमे होंगे लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते। मुझे लगता है कि स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे।’ धोनी ने कहा कि उन्हें यह प्रभावशाली लगता है कि भारत के पास अब आठ से 10 अच्छे तेज गेंदबाजों का पूल है। उन्होंने कहा, ‘जितनी अधिक प्रतिस्पर्धा होगी उतना बेहतर होगा। यह अच्छा है कि अंतत: हमारे पास आठ से 10 गेंदबाज हैं जो चयन के लिए जोर लगा रहे हैं। अगर मैं एक साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की बात करूं तो उस समय कुछ गेंदबाज चोटिल थे।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘और हमारे पास ऐसे गेंदबाज थे जो सभी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते थे। अगर आपको गति चाहिए थी तो हमारे पास थी। अगर आपको स्विंग चाहिए थी तो हमारे पास वह भी थी। बेशक चोटों के प्रबंधन को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।’ इस बीच धोनी की कंपनी रीति स्पोर्ट्स ने आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडर्मोट की कंपनी सिक्योर्ड वेंचर कैपिटल के साथ करार किया।

धोनी का साथ ही मानना है कि भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी स्तरीय है। उन्होंने कहा, ‘हमारे शीर्ष छह बल्लेबाज स्थिर हैं। एक या दो नये चेहरे हो सकते हैं लेकिन अधिकांश समय टीम यही होगी। वे उपमहाद्वीप के बाहर भी खेले हैं और उन्हें जरूरी अनुभव हासिल है।’ धोनी को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहे लगभग दो साल हो गए हैं और वह इसे मिस करते हैं लेकिन उन्हें अपने फैसले पर मलाल नहंी है। उन्होंने कहा, ‘बेशक आपको टेस्ट क्रिकेट खेलने की कमी खलती है। लेकिन मैं इसे भूला नहीं हूं। क्रिकेटरों के लिए यह जुनून या यू कहिये कीड़ा होता है जो हमेशा आपके साथ रहता है। यह कभी आपको नहीं छोड़ता। यही कारण है कि 40 और 50 साल से अधिक के क्रिकेटर कमेंटरी, जूनियर टीमों की कोचिंग में वापसी करते हैं। जहां तक मेरा सवाल है तो यह मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका देता है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख