ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

वडोदरा: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। शनिवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर की सेना के मुंह से जीत छीनकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए और दो विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुंबई ने दिल्ली के सामने रखा 165 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने नैट सिवर ब्रंट (80*) और हरमनप्रीत कौर (42) की दमदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई।

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच चुकी है। शनिवार को भारतीय टीम मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुई। सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पहने रोहित शर्मा जब शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने के लिए अपनी कार से उतरे तो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के पास इंतजार कर रहे प्रशंसकों ने जोर-जोर से रोहित भाई और रोहित सर कहकर उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

भारतीय कप्तान मुस्कुराते हुए प्रस्थान लाउंज में अपने साथियों की ओर बढ़े। मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित टीम के अधिकतर सदस्य टीम बस में हवाई अड्डे पहुंचे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने कुछ प्रशंसकों को आटोग्राफ देकर या हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।

भारतीय टीम पिछले वर्ष जून में टी20 विश्व कप जीतने के बाद एक और वैश्विक ट्रॉफी हासिल करने की उम्मीदों के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई के लिए दोपहर की उड़ान में सवार हो गई।

नई दिल्ली: 2017 के बाद पहली बार हो रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेता को 19.45 करोड़ रुपये की पुरस्‍कार राशि दी जाएगी। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

वहीं उप विजेता को 9.72 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं सेमीफ़ाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4.86 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। 2017 के संस्करण की तुलना में इस बार पुरस्‍कार राशि में 53 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है।

वहीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हर मैच मैच पुरस्‍कार राशि के तौर पर अहम होगा, जहां ग्रुप स्‍तर पर प्रति मैच जीतने वाली टीम को 29.54 लाख का पुरस्‍कार दिया जाएगा। पांचवें या छठे स्‍थान पर रहने वाली टीम को 3.03 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं सातवें और आठवें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.21 करोड़ मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त, सभी आठ टीमों को आयोजन में भाग लेने के लिए प्रत्येक को 1.08 करोड़ अतिरिक्‍त मिलेंगे।

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है और गुजरात जायंट्स अपने घरेलू डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को वडोदरा के नए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम में वे मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेंगे। मैच से पहले, मुख्य कोच माइकल क्लिंगर और कप्तान एश्ले गार्डनर दोनों ने सीजन के लिए टीम की तैयारी और पहली बार घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर उत्साह पर अपने विचार साझा किए।

क्लिंगर ने कहा, "हमारे पहले तीन मैच गुजरात की भीड़ के सामने हैं। उम्मीद है कि सिर्फ़ वडोदरा से ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र से प्रशंसक आएंगे, नारंगी रंग के कपड़े पहनेंगे और हमारा समर्थन करेंगे। पिछले साल, हमें बैंगलोर में आरसीबी और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ खेलना था, और वहां काफ़ी भीड़ थी। अगर हम यहां भी वैसा ही माहौल बना सकें तो यह बहुत अच्छा होगा।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख