ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: अरुण जेटली ने आज फिर वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। किडनी प्रतिरोपण के लिए उन्होंने अप्रैल की शुरुआत से कामकाज से दूरी बना ली थी और 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण किया गया था। इस दौरान वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल ने संभाला। इससे पहले आज एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह पर, वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का विभाग फिर से अरूण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है।’’

गत 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था और उसी दिन उनके मंत्रालयों का प्रभार अंतरिम तौर पर गोयल को सौंपा गया था। गोयल के पास रेल मंत्रालय और कोयला मंत्रालय भी है। सर्जरी के बाद से, चिकित्सकों की सलाह पर वह कामकाज से दूर थे। हालांकि उन्होंने नौ अगस्त को राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया था।

मुंबई: घरेलू मुद्रा के शुरुआती कारोबार में आज फिर गिरावट देखी गई और रूपया 70 के पार चला गया। डॉलर के मुकाबले यह 27 पैसे गिरकर 70.08 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद डॉलर की मांग में इजाफा होना है। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ी है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना को देखते हुए अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती से भी रुपया पर दबाव देखा गया।

पिछले सत्र के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.81 पर बंद हुआ था। जबकि आज इसकी शुरुआत 70.03 के निचले स्तर से हुई। जल्द ही यह डॉलर के मुकाबले 27 पैसे टूटकर 70.08 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को देश में बकरीद के मौके पर मुद्रा बाजार बंद रहे थे।

नई दिल्ली: फेक न्यूज़ के चलते अफवाहों पर रोक लगाने के लिए वॉट्सऐप के सीईओ क्रिस डेनियल ने मंगलवार को दिल्ली में देश के आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की है। सरकार ने फेक न्यूज पर सख्त रुख अपनाते हुए मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को देश में स्थानीय इकाई स्थापित करने, फर्जी संदेशों के सोर्स का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान खोजने को कहा है। प्रसाद ने कहा कि सरकार ने वॉट्सऐप से अफवाहों को रोकने, पॉर्न और फेक न्यूज पर लगाम के लिए तकनीकी समाधान ढूंढने को कहा है।

उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप को तीन मुद्दों पर काम करने को कहा गया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हाट्सऐप पर फेक न्यूज और अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग, रिवेंज पॉर्न जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने पर भी बात हुई है। वहीं, भारत में व्हाट्सऐप का कॉर्पोरेट दफ्तर बनाने को लेकर भी बातचीत हुई है क्योंकि भारत में एक व्हाट्सऐप जरूरी डिजिटल व्यवस्था बन चुका है। बता दें कि फेक न्यूज के कारण हिंसा फैलने पर व्हाट्सऐप को रविशंकर प्रसाद ने पहले भी ऐसे संदेशों पर रोक लगाने की मांग की थी।

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है। वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कुमार ने कहा कि पिछले तीन साल में रुपया 17 फीसदी बढ़ा है, जबकि इस साल की शुरुआत से रुपया 9.8 फीसदी गिरा है। इसलिए यह अपने स्वाभाविक मूल्य की तरफ लौट रहा है।

उन्होंने कहा कि रुपये का मूल्य वास्तविक तौर पर तय होना चाहिए, न कि इसे अत्यधिक बढ़ा दिया जाना चाहिए। विनिमय दर वह मानक है, जो मांग और आपूर्ति के बीच सही संतुलन को दर्शाता है। कुमार ने कहा कि लोगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि रुपये में मजबूती बेहतर अर्थव्यवस्था का संकेत है। जब उनसे पूछा गया कि रुपये में गिरावट चिंता का विषय है या नहीं, तो उन्होंने कहा कि एक हद तक नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख