ताज़ा खबरें

मुंबई: अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपये के टूटने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 70.82 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। माह अंत की डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों की निकासी से रुपये में गिरावट आई। हालांकि, शुरू में रुपया कल के बंद स्तर 70.59 प्रति डॉलर की तुलना में कुछ मजबूती के साथ 70.57 प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन जल्द ही यह नए रिकॉर्ड निचले स्तर 70.82 प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों तथा तेल रिफाइनरी कंपनियों की डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों द्वारा पूंजी निकालने से रुपया दबाव में आ गया। इसके अलावा विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

मुंबई: अमेरिकी डालर के समक्ष भारतीय रुपया आज अब तक के नये निम्न स्तर पर चला गया। तेल आयातक कंपनियों की मासांत डॉलर मांग और विदेशी कोषों की धन निकासी से रुपया आज 49 पैसे अथवा 0.70 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 70.59 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। यह 13 अगस्त के बाद रुपये में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता है। इस दिन रुपया 110 पैसे अथवा 1.6 प्रतिशत टूटा था। इससे पूर्व रुपया सोमवार को 70.16 रुपये के निचले स्तर पर बंद हुआ था।

आपूर्ति संबंधी चिंताओं के चलते कच्चे तेल की कीमतों के कई महीनों के उच्च स्तर को छू जाने के साथ चालू खाते का घाटा बढ़ते जाने जैसी खबरों के कारण रुपये में बड़ी गिरावट आई। दिन के कारोबार में एक समय यह 70.65 रुपये के रिकॉर्ड निम्न स्तर तक नीचे चला गया था। आनंद राठी शेयर एवं स्टॉक ब्रोकर के शोध विश्लेषक रुशभ मारू ने कहा, "बाजार की नजर अब शुक्रवार को जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और राजकोषीय घाटे के आंकड़ों पर होगी। निकट समय में रुपये का दायरा 70.20 से 70.75 रुपये के बीच है।"

नई दिल्ली: एक पखवाड़े के भीतर पेट्रोल, डीजल के दाम करीब करीब एक रुपया प्रति लीटर बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, सरकार को उम्मीद है कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों की तेजी अल्पकालिक होगी और जल्दी ही इनमें गिरावट आएगी। पेट्रोल में आज 13 पैसे तथा डीजल में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसके बाद इनके भाव नये उच्च स्तर पर पहुंच गये। दिल्ली में पेट्रोल अब 78.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। अपेक्षाकृत कम मूल्य वर्धित कर के कारण दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव अन्य महानगरों की तुलना में कम होते हैं। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि तेल की कीमतों में तेजी अस्थाई है।’’

उन्होंने कहा कि इनमें उतार-चढ़ाव देखा जाता रहा है। गर्ग ने कहा, ‘‘कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था लेकिन यह पुन: 74-75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। यह तेजी अल्पकालिक होनी चाहिए। कुछ देशों में उम्मीद के अनुरूप उत्पादन हो पाने की वजह से यह हुआ है अत: मेरा अनुमान है कि यह अल्पकालिक है। हम जल्दी ही 70-71 डॉलर प्रति बैरल पर होंगे।’’

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने बुधवार को बताया कि नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हुए 500 और 1000 के पुराने नोट में से 99.30 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। आरबीआई ने 2017-18 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसने वापस आए नोटों की गिनती पूरी कर ली है। दरअसल, कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देशभर में नोटबंदी लागू करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद सरकार ने लोगों को पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने के लिए 50 दिन का समय दिया था। रिजर्व बैंक को इन प्रतिबंधित नोटों की गिनती में काफी समय लग गया।

नोटबंदी के समय मूल्य के हिसाब से 500 और 1,000 रुपये के 15.41 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 15.31 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं। इसका मतलब है कि बंद किए गए नोटों में सिर्फ 10,720 करोड़ रुपये ही बैंकों के पास वापस नहीं आए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख