ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर किसी कंपनी में शेयरों का अधिग्रहण करने के लिये खुली पेशकश करने की रोक लगा दी है। इसके साथ ही सेबी की मामलों के निपटान नियमों को अधिक आकर्षक बनाने की भी योजना है ताकि मामलों को जल्द आगे बढ़ाया जा सके। हालांकि, जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों और भगोड़े आर्थिक अपराधियों से जुड़े मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निपटान नहीं किया जायेगा।

भगोडे आर्थिक अपराधियों को किसी कंपनी में शेयरों के अधिग्रहण से रोकने के पीछे नियामक का मकसद इस तरह के अपराधियों को किसी सूचीबद्ध कंपनी का नियंत्रण लेने से रोकना है। सेबी की 11 सितंबर को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ''कोई भी व्यक्ति जो कि भगोड़ा आर्थिक अपराधी है वह खुली पेशकश के लिये सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं कर सकता है। ऐसा व्यक्ति शेयरों के अधिग्रहण के लिये प्रतिस्पर्धी पेशकश भी नहीं कर सकता है।

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 0.15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई। इसी तरह डीजल भी 0.6 पैसा प्रति लीटर बढ़ गया है। दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं, दिल्ली में डीजल की नई कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर मुंबई में भी दामों पर पड़ा है। मुंबई में पेट्रोल 0.15 पैसा प्रति लीटर बढ़कर 89.44 प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा मुंबई में डीजल की नई कीमत 0.7 पैसा प्रति लीटर बढ़कर 78.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। बता दें कि इस साल पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये से अधिक और डीजल की कीमत में तकरीबन 14 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 81.91 रुपये प्रति लीटर बिका।

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों-बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का आपस में विलय किया जाएगा। इसके साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा। यह निर्णय बैंकों की कर्ज देने की ताकत उबारने और आर्थिक वृद्धियों को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। बता दें, पिछले साल भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी पांच अनुषंगी इकाइयों का स्वयं में विलय किया था। साथ ही महिलाओं के लिये गठित भारतीय महिला बैंक को भी मिलाया था। योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इससे बैंक मजबूत और मजबूत होंगे तथा उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी।

विलय के कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा बैंकों की कर्ज देने की स्थिति कमजोर होने से कंपनियों का निवेश प्रभावित हो रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कई बैंक नाजुक स्थिति में है और इसका कारण अत्यधिक कर्ज तथा फंसे कर्ज (एनपीए) में वृद्धि है। उन्होंने कहा, 'विलय के बाद अस्तित्व में आनी वाली इकाई बैंक गतिविधियां बढ़ाएंगी।' एसबीआई की तरह विलय से तीनों बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदा सेवा शर्तों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

नई दिल्ली: मेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 10 बड़े शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीदने के एवज में किये गये भु्गतान पर 7,439 करोड़ रुपये का कर चुकाया है। हालांकि, कंपनी ने 16 अरब डालर के सौदे में अब तक अन्य 34 शेयरधारकों के मामले में ऐसा नहीं किया जो भारतीय ई-खुदरा कंपनी से बाहर हो गये। कर अधिकारियों ने यह बात कही। साफ्टबैंक, नेसपर्स, वेंचर फंड एसेल पार्टनर्स तथा ई-बे समेत कुल 44 शेयरधारकों ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी वालमार्ट को बेची है।

वालमार्ट ने सात सितंबर को फ्लिपकार्ट के 10 शेयरधारकों को किये गये भुगतान के एवज में 7,439 करोड़ रुपये 'विदहोल्डिंग कर का भुगतान किया है। कर जमा करने की आखिरी तारीख सात सितंबर है। कर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 'फ्लिपकार्ट में 44 शेयरधारकों ने अपनी हिस्सेदारी बेची। उसमें से वालमार्ट ने केवल 10 कोष और इकाइयों को किये गये भुगतान के एवज में कर जमा कराये हैं। हमने वालमार्ट से पूछा है कि आखिर किस आधार पर शेयरधारकों से कर कटौती या कर नहीं लिये गये। उनसे प्रत्येक मामले के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख