नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 0.15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई। इसी तरह डीजल भी 0.6 पैसा प्रति लीटर बढ़ गया है। दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं, दिल्ली में डीजल की नई कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर मुंबई में भी दामों पर पड़ा है। मुंबई में पेट्रोल 0.15 पैसा प्रति लीटर बढ़कर 89.44 प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा मुंबई में डीजल की नई कीमत 0.7 पैसा प्रति लीटर बढ़कर 78.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। बता दें कि इस साल पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये से अधिक और डीजल की कीमत में तकरीबन 14 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 81.91 रुपये प्रति लीटर बिका।
इसके अलावा शनिवार की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी थी, जबकि डीजल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।