ताज़ा खबरें

नई दिल्‍ली: देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को भी इजाफा जारी रहा। मंगलवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 80.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल में भी 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके दाम 72.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। दूसरी ओर मुंबई में पेट्रोल की कीमतें मंगलवार को 14 पैसे की वृद्धि के बाद 88.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गईं। मुंबई में डीजल 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 77.47 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड रेट पर पहुंच गया। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।

पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले। ये बैठक करीब डेढ़ घंटे चली. बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी कर समझाने की कोशिश की कि यूपीए के समय तेल के दाम ज़्यादा बढ़े थे, एनडीए के समय कम। हालांकि इस पर सवाल उठ रहा है कि तब तो कच्चा तेल सौ डॉलर से ऊपर का था। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि तब सरकार ने ऑयल बॉन्ड जारी किए थे। तेल कंपनियां घाटे में थीं और सरकार सब्सिडी भी दे रही थी। अब न सब्सिडी है न तेल कंपनियां घाटे में हैं।

नई दिल्ली: चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक और अरबपति कारोबारी जैक मा अगले साल कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त होंगे और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेनियल झांग उनके उत्तराधिकारी होंगे। जैक मा ने सोमवार को अपने 54वें जन्मदिन पर इसकी घोषणा की। अलीबाबा के स्वामित्व वाले अखबार साउथ चाइना 'मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि 54 वर्षीय जैक मा डेनियल झांग (46) को अपनी जिम्मेदारी सौंपेंगे।

जैक मा की ओर से सभी कर्मचारियों को लिखे पत्र के अनुसार, झांग को 10 सितंबर 2019 को कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन के पद पर पदोन्नत किया जाएगा जबकि जैक मा कंपनी के निदेशक मंडल और अलीबाबा पार्टनरशिप के स्थायी सदस्य बने रहेंगे। जैक मा ने कहा कि सुलभ और सफल बदलाव सुनिश्चित करने के लिये जैक मा एक वर्ष की अवधि के लिये कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे और 2020 में शेयरधारकों की बैठक तक अलीबाना के निदेशक रहेंगे।

नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये के मूल्य में लगातार जारी गिरावट के साथ भारतीय कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग नकारात्मक हो रही है, जोकि खासतौर से उन कंपनियों के लिए ज्यादा नकारात्मक हो रही है, जो अपना राजस्व रुपये में कमाती हैं और अपने परिचालन पर खर्च करने के लिए डॉलर पर निर्भर हैं। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अमेरिकन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रुपया सोमवार को नई गिरावट 72.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जोकि पिछले कारोबार की तुलना में करीब एक रुपये की गिरावट है।

इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले अबतक 13 फीसदी गिर चुका है। मूडीज ने कहा, लगातार कमजोर होता रुपया भारतीय कंपनियों की क्रेडिट को नकारात्मक कर रहा है, खासतौर से वैसी कंपनियों की क्रेडिट, जो रुपये में कमाई करती हैं, लेकिन पूंजीगत व्यय समेत विभिन्न परिचालन व्यय डॉलर में करती हैं। हालांकि ज्य्दा कमाई वाली और निवेश की श्रेणी वाली 24 भारतीय कॉरपोरेट्स, जिनकी रेटिंग मूडीज करती है, उनमें से 12 कंपनियां अपनी कमाई डॉलर में करती हैं।

नई दिल्‍ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल का रेट 0.22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। शनिवार को दिल्‍ली में पहली बार पेट्रोल की कीमतों ने 80 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार किया था, जो रविवार को 80.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। दूसरी ओर मुंबई में सोमवार को पेट्रोल के दाम 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 88.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। वहीं डीजल में 0.23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और इसके दाम 77.32 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए हैं।

मुंबई में तेजी से बढ़ रहे रेट

मुंबई में पेट्रोल अब 88.12 रुपए और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर के रेट पर मिल रहे हैं। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। बता दें कि शनिवार को मुंबई में पेट्रोल 87.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.98 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिका था। वहीं रविवार को पेट्रोल 87.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.09 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख