ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: भुगतान बैंक और पार्सल निदेशालय शुरू करने के बाद भारतीय डाक की अगली योजना बीमा कंपनी स्थापित करने की है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि अगले दो साल में बीमा कंपनी बनाने का निर्णय किया गया है। सिन्हा ने कहा, ‘‘ डाक विभाग अब अपने आप को नए रूप में ढाल रहा है। पार्सल निदेशालय और भुगतान बैंक को शुरू कर अपने कारोबार का विविधीकरण करने के बाद डाक विभाग ने अगले दो साल में एक बीमा कंपनी स्थापित करने का निर्णय किया है। यह एक विशेष कारोबार इकाई होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले हफ्तों में एक बीमा कंपनी स्थापित करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति का आवेदन पेश किया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सितंबर को भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत की थी। इससे सरकार का मकसद डाक विभाग की देशभर में पहुंच का लाभ उठाने का है। ताकि उसके तीन लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से वित्तीय समावेशन योजनाओं को सूदूरतम इलाकों तक पहुंचाया जा सके।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को एक नये रिकॉर्ड पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और रुपये में गिरावट से ईंधन की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सरकारी ईंधन विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे और डीजल की 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 80.50 रुपये और डीजल की कीमत 72.61 रुपये प्रति लीटर हो गई। यह ईंधन की कीमत का नया उच्च स्तर है।

सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में ईंधन की कीमत सबसे कम है। ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में विपक्षी दलों ने सोमवार 10 सितंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है। उनका आरोप है कि ईंधन के महंगे होने के बावजूद सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं कर रही है और इसका सारा बोझ आम जनता के कंधों पर डाल रही है। अगस्त के मध्य से अब तक पेट्रोल 3.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.84 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

हैदराबाद: अमेरिका की खुदरा कारोबार करने वाली विशाल कंपनी वालमार्ट ने कहा है कि भारतीय आन लाइन खुदरा बाजार प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण से चालू और अगले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ घट सकता है। कंपनी ने हाल में शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में कहा, ‘‘हमें भी यह लगता है कि फ्लिपकार्ट के इस समय के परिचालन से वित्त वर्ष 2019 एवं 2020 में हमारा शुद्ध लाभ घट सकता है।’’ इसका कारण यह है कि कंपनी को उसका ब्याज खर्च बढ़ेगा।

इससे पहले मूडीज के उपाध्यक्ष चार्ली ओ'शिआ ने एक रिपोर्ट में अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण कम से कम अगले कुछ साल ठीक-ठाक नुकसान करेगा लेकिन यह स्पष्ट है कि यह निवेश वालमार्ट के भविष्य के लिए है।

बीजिंग: अलीबाबा के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन जैक मा सोमवार को अपनी उत्तराधिकार योजना स्पष्ट करेंगे। चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रविवार को यह खबर प्रकाशित की। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार कंपनी के एक प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस खबर को खारिज किया जिसमें जैक मा के सोमवार को सेवानिवृत्त होने की बात कही गई थी। अलीबाबा के स्वामित्व वाले अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि जैक मा सोमवार को अपने 54वें जन्मदिन के मौके पर कंपनी में उनका उत्तराधिकार संभालने की रणनीति बताएंगे। हालांकि वह आगे भी कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को कहा था कि जैक मा अपने जन्मदिन के दिन सेवानिवृत्ति की घोषणा करने वाले हैं और वे इसके बाद परमार्थ कार्यों पर ध्यान देंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर को खारिज करते हुए कहा कि यह खबर तथ्यात्मक तौर पर गलत और संदर्भ से अलग है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के एक प्रवक्ता इलीन मर्फी ने कहा कि अखबार अभी भी अपनी खबर पर कायम है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख