ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में फ्लैट, कार जैसे कीमती सामान देने वाले प्रसिद्ध गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने कर्मचारियों को कार और घर गिफ्ट करने वाले हैं। सावजी ढोलकिया इस बार अपने 600 कर्मचारियों को दिवाली पर कार गिफ्ट करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने अन्य सैकड़ों कर्मचारियों को घर और ज्वैलरी भी भेंट करेंगे।

हरे कृष्ण डायमंड कंपनी के मालिक सावजी भाई ढोलकिया ने इसी साल कंपनी के तीन एप्लाई को मर्सिडीज कार भेंट की थी जिनकी कीमत 1-1 करोड़ रुपये है। इससे पहले 2017 में सवजीभाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को 1200 ड्टसन रेडी-गो गिफ्ट की थी। वहीं 2016 में दिवाली बोनस के नाम पर 51 करोड़ रुपए भी दिए थे।

नई दिल्ली: बीएस VI वाहनों के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट कहा है कि 1 अप्रैल 2020 से भारत में बीएस VI वाहन ही बेचे जाएंगे। कोर्ट ने केंद्र सरकार की तीन महीने की मियाद की अर्जी भी ठुकरा दी है। दरअसल केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 अप्रैल 2020 से भारत भर में बीएस VI ईंधन उपलब्ध होगा। केंद्र ने आग्रह किया है कि बीएस VI वाहनों के उत्पादन की डेडलाइन 1 अप्रैल 2020 से तीन महीने बढ़ा दी जाए ताकि पुराने वाहनों को बेचा जा सके। हालांकि ईपीसीए ने इसका विरोध किया था।

आपको बता दें कि पिछले दिनों यह खबर भी आई थी कि इमीशन स्टैंडर्ड भारत स्टेज-4 (बीएस-4) के अनुरूप एक अप्रैल, 2020 से पहले निर्मित मोटर वाहनों का 30 जून, 2020 के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पुरानी प्रौद्योगिकी वाले वाहनों के उत्सर्जन को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बीएस-4 मानक वाले वाहनों के पंजीकरण की समय सीमा 30 जून, 2020 तय की थी। सरकार ने पहले ही भारत मानक-6 के अनुरूप स्वच्छ परिवहन ईंधन अनुपालन पूरे देश में अप्रैल 2020 व दिल्ली में अप्रैल 2018 तक लागू करने के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली: आयकर का भुगतान करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहता है। लेकिन कितने लोग इसको गंभीरता से लेते हैं, आपके मन में भी यही सवाल होगा। एक रिपोर्ट से सामने आया है कि देश में मौजूद करीब 8.6 लाख डॉक्टरों में से आधे से भी कम ने इनकम टैक्स का भुगतान किया है। यही नहीं दूसरों को आयकर जमा करने में मदद करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट की बात करें तो तीन में से महज एक सीए ही आयकर भरता है।

साढ़े 14 हजार फैशन डिजाइनर्स भरते हैं आयकर

आयकर विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सैलरी पर काम करने वाले लोगों और प्रोफेशनल्स और कारोबारियों के आयकर जमा करने में काफी बड़ा अंतर अभी भी बना हुआ है। भले ही आपको हर कुछ किलोमीटर पर एक प्राइवेट नर्सिंग होम दिखाई दे, लेकिन देश में महज 13 हजार नर्सिंग होम ही आयकर जमा करते हैं। इसके अलावा देश में केवल 14,500 फैशन डिजाइनर्स ही आयरकर भरते हैं।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में इन छह दिनों में पेट्रोल करीब डेढ़ रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 84 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। उधर, अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। दिल्ली में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 10 पैसे घटकर 81.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव सात पैसे घटकर 74.85 रुपये लीटर हो गया। देश की राजधानी में लगातार छठे दिन तेल की कीमतों में हुई कटौती से पेट्रोल इन छह दिनों में 1.49 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।

कोलकाता में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 10 पैसे घटकर 83.19 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल का भाव सात पैसे घटकर 76.70 रुपये लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 10 पैसे घटकर 86.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव आठ पैसे घटकर 78.46 रुपये लीटर हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख