ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: महंगाई काबू में रहने के सुखद संकेतों के बीच रिजर्व बैंक इस वित्तीय वर्ष में ब्याज दर में और बढ़ोतरी नहीं करने का रुख अपना सकता है। इससे इस वित्तीय वर्ष में आपको होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई में और इजाफा नहीं होगा। कोटक इकोनॉमिक रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 के बाकी बचे महीनों में महंगाई तीन से 4.4 फीसदी के बीच रह सकती है और यह रिजर्व बैंक के लक्ष्य चार फीसदी के आसपास ही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौद्रिक नीति समिति का ध्यान ब्याज दरों को लेकर महंगाई पर केंद्रित रहा है, जिसमें आगे नरमी रहने के आसार हैं। ऐसे में इस साल ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना बेहद कम है। गौरतलब है कि अक्तूबर की मौद्रिक समीक्षा में गवर्नर उर्जित पटेल समेत छह सदस्यीय समिति ने रुख तटस्थ से कड़ा करने के साथ ब्याज दर को यथावत रखा था और वित्तीय वर्ष के बाकी वक्त में महंगाई नरम रहने का अनुमान जताया था।

नई दिल्ली: देश में पिछले चार साल में विभिन्न श्रेणियों के ऐसे करदाताओं की संख्या की संख्या 60 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख हो गई है जो अपनी सालाना आय एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयकर विभाग के नीति बनाने वाले निकाय सीबीडीटी ने पिछले चार साल के महत्वपूर्ण आकयर और प्रत्यक्ष करों से संबंधित आंकड़े जारी किए हैं। सीबीडीटी ने कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या पिछले चार साल में 68 प्रतिशत बढ़ी है।

सीबीडीटी ने कहा '' एक करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय वाले कुल करदाताओं (कंपनियों, फर्में, हिंदू अविभाजित परिवार) की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। सीबीडीटी ने कहा कि आकलन वर्ष 2014-15 में एक करोड़ रुपये से अधिक की आय का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या 88,649 थी। वहीं 2017-18 में यह बढ़कर 1,40,139 हो गई। यह 60 प्रतिशत की वृद्धि है। इस दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या 68 प्रतिशत बढ़कर 48,416 से 81,344 पर पहुंच गई।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन कटौती हुई है। राजधानी दिल्ली में जहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 81.99 रुपए प्रति लीटर थी तो वहीं रविवार को इसकी कीमत घटकर 81.74 प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल के दाम में 0.25 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 81.74 प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में 0.25 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 75.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

दिल्ली के अलावा मुंबई की बात करें तो मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 0.25 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 87.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 0.18 पैसे की कटौती के साथ अब डीजल की कीतम 78.82 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे थे। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.39 पैसे की कटौती हुई थी।

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत रहा। इसमें 45 रुपये की तेजी रही और यह 32,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दीपावली त्योहार से पहले सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 100 रुपये मजबूत होकर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत कारोबार और त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की तेज मांग से घरेलू हाजिर बाजार में सोने को तेजी मिली।

वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत मजबूत होकर 1,227.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.41 प्रतिशत की बढ़त लेकर 14.70 डॉलर प्रति औंस हो गई। दशहरा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहे। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 45-45 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,270 रुपये और 32,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गुरुवार को इनमें 195 रुपये की मजबूती आई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख