ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: उत्पादक राज्यों से आपूर्ति में बाधा आने से पिछले दस दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की थोक कीमतें 23 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। व्यापारियों के एक संगठन ने यह बात कही।खुदरा बाजारों में भी प्याज की कीमतों में तेजी आई है और यह 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है। आलू एवं प्याज व्यापारी संघ (आजादपुर मंडी) के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा, "पिछले दस दिनों में प्याज के भाव में 7 से 10 रुपये की उछाल आया है।

उन्होंने कहा, "नयी खरीफ फसल की आपूर्ति अब भी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है क्योंकि त्योहार के कारण किसानों ने कटाई शुरू नहीं की है।" इस बीच, एशिया की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी लासलगांव (नासिक जिले) में प्याज की कीमतें 21-22 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी हैं। जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यहां प्याज की कीमत 15 रुपये किलो थी।

मुंबई: रुपये की विनिमय दर में भारी अस्थिरता को थामने के रिजर्व बैंक के प्रयासों के बीच 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.143 अरब डालर घटकर 394.465 अरब डालर रह गया। हाल के दशकों में किसी एक सप्ताह में यह सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 91.58 करोड़ डालर घटकर 399.609 अरब डालर पर आ गया था। रुपय में गिरावट को थामने के लिये केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 40 अरब डालर डाल चुका है। डालर के मुकाबले रुपया जनवरी से 16 प्रतिशत लुढ़क गया है और पिछले सप्ताह 74.43 पर आ गया है।

शुक्रवार को रुपया 73.32 पर बंद हुआ। आरबीआई के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.232 अरब डालर घटकर 369.99 अरब डालर रहा। विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डालर पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें 31 अरब डालर की कमी आयी है।

नई दिल्ली: लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी कटौती हुई है। इससे पहले भी दो दिन पेट्रोल-डीजल का दाम घटे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 0.39 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत घटकर 81.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 0.12 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मुंबई के पेट्रोल के दाम में 0.38 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पैट्रोल के दाम 87.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 0.13 पैसे की कटौती के साथ अब डीजल की कीतम 79.00 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई थी। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल गुरुवार के मुकाबले 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव 23 पैसे और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 82.83 रुपए हो गई है। वहीं, डीजल में 23 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और दिल्ली में डीजल 75.69 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल कीमत 82.83 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 88.29 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.65 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 81.47 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 81.21 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 86.10 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 75.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 79.35 रुपए, कोलकाता में 77.54 रुपए, हरियाणा में 74.49 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 73.16 रुपए और चेन्नई में 80.04 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 88.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख