ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: अमेरिका के नॉर्थ मिसिसिपी में शनिवार सुबह प्लेन को हाईजैक कर एक शख्स कई घंटों तक शहर भर में नाचता रहा और पुलिस को वॉलमार्ट मॉल में प्लेन क्रैश करने की धमकी देता रहा। हालांकि राहत की बात यह है कि हाईजैक प्लेन की एपिलॉट बेंटन काउंटी के खेत में सेफ लैंडिंग हो गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पायलट को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि आरोपी पायलट क्षेत्रीय हवाई अड्डा टुपेलो का कर्मचारी है।

शनिवार सुबह अमेरिका के उत्तरी मिसिसिपी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक प्लेन को हाईजैक करके शख्स कई घंटों तक शहर भर में प्लेन को उड़ाता रहा। इस दौरान पुलिस टीम स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए सतर्क करती रही। उधर, पायलट से संपर्क करने की कोशिश भी की कि वो चाहता क्या है? अपनी मांग के रूप में वो शख्स पुलिस को सिर्फ यही धमकी देता रहा कि वह वॉलमार्ट मॉल के ऊपर प्लेन को क्रैश कर देगा।

बीजिंग: चीन ने शनिवार को दावा किया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अगले उत्तराधिकारी 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो चुनने का एकमात्र अधिकार चीन के पास है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार अगले दलाई लामा के चयन में अंतिम अधिकार के अपने दावों पर कायम है। दरअसल, चीन का ये दावा यूएस-तिब्बत नीति के विपरीत है, जिसमें कहा गया है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन करना तिब्बतियों के हाथों में है।

तिब्बत के वर्तमान में दलाई लामा, तेनजिन ग्यात्सो हैं, उन्हें उत्तराधिकारी के रूप में तब चुना गया था जब दो साल के थे। तिब्बत पर चीन के अधिकार के बाद वह भारत निर्वासित हो गए और तब से हमेशा चीन के निशाने पर रहे। अगले दलाई लामा को कैसे चुना जाएगा ये तय करने के लिए चीनी अधिकारियों ने आदेश पारित किया है।

इनमें से 1 सितंबर, 2007 का आदेश (आदेश संख्या 5) है जो तिब्बती बौद्ध धर्म में जीवित बुद्धों के पुनर्जन्म के प्रबंधन पर उपायों की रूपरेखा तैयार करता है।

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के स्वदेश लौटने पर सरकार ने उन्हें विशेष सुरक्षा व सरकारी बंगला उपलब्ध कराया है। भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के उग्र होने के बाद गोटाबाया ने 13 जुलाई को देश छोड़ दिया था और मालदीव व सिंगापुर होते हुए थाइलैंड पहुंच गए थे। 73 साल के गोटाबाया शुक्रवार देर रात थाइलैंड से कोलंबो पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। वह कोलंबो में अपने निजी आवास पर रहना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें सैन्य घेरे में पाश आवासीय इलाके चिन्नामोन गार्डेन्स ले जाया गया, जहां वह सरकारी बंगले में रहेंगे।

स्वागत करने वालों में मौजूदा सरकार के कई मंत्री व सत्तारूढ़ श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के सांसद शामिल थे। डेली मिरर समाचार पत्र के अनुसार, गोटाबाया की मौजूदगी के कारण इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पूर्व राष्ट्रपति को घर, निजी सुरक्षा व स्टाफ की सुविधा का संवैधानिक अधिकार है।

केप केनवरल: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। उसके महत्वाकांक्षी नए चंद्र रॉकेट से शनिवार को उस समय फिर से खतरनाक रिसाव हुआ, जब इसके परीक्षण की अंतिम तैयारियों के लिए इसमें ईंधन भरा जा रहा था। नासा के वैज्ञानिकों ने इस सप्ताह अपनी दूसरी कोशिश के तहत, स्पेस एजेंसी के अब तक के सबसे शक्तिशाली 322 फीट लंबे रॉकेट में 10 लाख गैलन ईंधन भरना शुरू किया था, लेकिन इसमें रिसाव शुरू होने लगा। जिसके बाद परीक्षम को दूसरी बार टालना पड़ गया है।

उड़ान के लिए शुरू हो गई थी उलटी गिनती

इससे पहले सोमवार को की गई कोशिश में इंजन का खराब सेंसर और ईंधन रिसाव के कारण समस्या पैदा हुई थी। नासा के 'लॉन्च कंट्रोल' ने बताया कि जैसे ही सूर्योदय हुआ, अति-दबाव का अलार्म बज गया और ईंधन टंकी भरने के अभियान को कुछ समय के लिए रोक दिया गया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ और फिर से प्रयास किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख