ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मिसिपीपी के टुपेलो में पायलट ने शनिवार की सुबह (स्थानीय समयानुसार) वॉलमार्ट स्टोर पर विमान क्रैश कराने की धमकी दी। पायलट ने ई911 (एटीसी) के साथ संपर्क किया और जानबूझकर वेस्ट मेन पर वॉलमार्ट में प्लेन क्रैश कराने की धमकी दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। स्टोर को खाली करा लिया गया है। हालांकि, कुछ देर बाद विमान ईंधन खत्म होने की वजह से एक मैदान में क्रैश हो गया। विमान को हवाई अड्डे से चुराया गया था। टुपेलो पुलिस विभाग (टीपीडी) मामले से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। गवर्नर टेट रीव्स ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि सभी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए।

अमेरिकी मीडिया के हवाले से टीपीडी को कॉल कर के इस बारे में बताया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पायलट सुबह करीब पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) शहर के ऊपर से उड़ान भर था। उसने यह भी बताया कि विमान काफी देर से इलाके के ऊपर उड़ान भर रहा है।

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्चनर एक हमले में बाल- बाल बचीं हैं। दरअसल जब क्रिस्टीना किर्चनर अपने समर्थकों का अभिवादन ले रही थीं। तब एक व्यक्ति ने उनके सिर पर पिस्तौल तान दी। पिस्तौल तानने वाले व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा मंत्री अनिबाल फर्नांडीज ने ये जानकारी दी। वहीं इस घटना की फुटेज कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित की गई। वीडियो में आरोपी उपराष्ट्रपति के सिर पर बंदूक ताने नजर आ रहा है। ये घटना उस समय हुई जब वह अपने घर ले जा रही कार से बाहर निकल रही थी।

गिरफ़्तार व्यक्ति ब्राज़ील का बताया गया है। जिसकी उम्र 35 साल है। रिपोर्ट ये भी है कि उसने ट्रिगर दबाया लेकिन मिस-फ़ायर हो गया। वहीं फर्नांडीज ने कहा कि फोरेंसिक पुलिस कर्मी अब अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उंगलियों के निशान का विश्लेषण करेंगे। पिछले हफ्ते से सैकड़ों कार्यकर्ता क्रिस्टीना किर्चनर के घर के सामने जमा हुए हैं, उनपर धोखाधड़ी का आरोप है। किर्चनर सीनेट की अध्यक्ष हैं और उन्हें संसदीय उन्मुक्ति प्राप्त है। साल के अंत में केस का फैसला आने की उम्मीद है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान इस वक्त विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहा है। करीब साढ़े तीन करोड़ लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं और 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावितों के प्रति दुनियाभर से दुआएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी और उम्मीद जताई थी कि देश प्राकृतिक आपदा के प्रतिकूल प्रभावों से जल्द ही उबर जाएगा। पीएम मोदी ने इस ट्वीट के दो दिन बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने रिप्लाई करके पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ ने बुधवार को ट्वीट किया, “मैं भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बाढ़ के कारण हुए मानवीय और भौतिक नुकसान पर शोक व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पाकिस्तान के लोग, इंशाअल्लाह, इस प्राकृतिक आपदा के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करेंगे और अपने जीवन और समाज का पुनर्निर्माण करेंगे।”

मॉस्को: सोवियत रूस के नेता मिखाइल गोर्बाचेव का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले गोर्बाचेव का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ है। मिखाइल गोर्बाचेव ने बिना रक्तपात के शीत युद्ध को समाप्त किया, लेकिन वो सोवियत संघ के पतन को रोकने में विफल रहे। रूसी समाचार एजेंसियों ने अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से उनकी मौत की पुष्टि की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 1989 में साम्यवादी पूर्वी यूरोप के सोवियत ब्लॉक राष्ट्रों में लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन तेज हो गए, तब भी उन्होंने बल प्रयोग करने से परहेज किया। वहीं पिछले क्रेमलिन नेताओं ने 1956 में हंगरी और 1968 में चेकोस्लोवाकिया में विद्रोह को कुचलने के लिए टैंक भेजे थे। लेकिन विरोधों ने सोवियत संघ के 15 गणराज्यों में स्वायत्तता की आकांक्षाओं को हवा दी, जो दो वर्षों में अराजक तरीके से फैलने लगी। उस पतन को रोकने के लिए गोर्बाचेव ने संघर्ष किया।

गोर्बाचेव केवल 53 वर्ष की आयु में साल 1985 में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने। इस पद पर वे 1991 तक बने रहे जब पार्टी खुद भंग हो गई और जल्द ही सोवियत संघ का पतन हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख