ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

बेरूत: पूर्वोत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के कब्जे वाले एक कस्बे में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आईएस के नियंत्रण वाले हासाकेह के ‘अल शदादी में कल गठबंधन के हवाई हमलों में कम से कम 15 आम नागरिकों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।’ उसने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

रैंचो मिराज (अमेरिका): अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित नहीं हो पाएंगे। ओबामा ने रीयल एस्टेट से जुड़े अरबपति उद्योपति की उनके बयानों के लिए जमकर आलोचना की। ओबामा ने मंगलवार को कैलिफार्निया में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा लगातार मानना है कि ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे। कारण यह है कि अमेरिकी लोगों में मेरा अगाध विश्वास है। और मेरी सोच यह है कि वे मानते हैं कि राष्ट्रपति पद का दायित्व एक गंभीर काम है।’ ओबामा ने 10 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के शिखर सम्मेलन से इतर कहा, ‘यह कोई टॉक शो या रीयलिटी शो करने जैसा नहीं है। यह मार्केटिंग नहीं है। यह कठिन है।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी लोग काफी समझदार हैं। और मेरा मानना है कि अंत में वे समझदारी भरा फैसला करेंगे।’

वाशिंगटन: पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय पर भारत की निराशा को खारिज करते हुए पेंटागन ने आज कहा कि भारत को इस निर्णय को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि बिक्री के समय क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखा गया था। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक से जब पाकिस्तान को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय को लेकर भारत की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने को कहा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि इससे भारत को कोई चिंता होनी चाहिए।’ कुक ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह क्षमता आतंकवाद से निपटने के प्रयास में पाकिस्तान की मदद करेगी और हमें लगता है कि यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित में हैं।’

पेरिस: फ्रांस की संसद ने नवम्बर में पेरिस के आसपास हुए घातक हमले के बाद लगाए गए आपातकाल को तीन महीने और आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है जबकि मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इससे मूल अधिकारों का हनन होता है। गृह मंत्री बर्नार्ड काजेनेवे ने नेशनल एसेंबली में हुई चर्चा में कहा कि इस्लामिक चरमपंथियों के हमले के बाद आतंकवादी हिंसा का खतरा अब भी बना हुआ है। हमले में 130 लोग मारे गए थे। आपातकाल में पुलिस को गिरफ्तारी और छापेमारी की शक्तियां बढ़ जाती है और अधिकारी लोगों एवं वाहनों को निश्चित समय और स्थान पर रोक सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख