ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के एक 13 वर्ष के बच्चे को अमेरिका में शिक्षा से वंचित छात्रों तक अपने चैरिटी संगठन के जरिये शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया गया है। ब्रिस्टल प्रेस के मुताबिक, 'प्लाटिंग पेंसिल्स' के संस्थापक और सीईओ ईशान पटेल का हाल ही में कनेक्टिकट में रिपब्लिक परेड समारोह के दौरान मिलान कल्चरल आर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मान किया गया। एक प्रवासी भारतीय के बेटे ईशान ने दुनियाभर के वंचित बच्चों तक शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए सहायतार्थ संस्था की स्थापना की है। ईशान ने वेस्ट हार्टफोर्ड के किंग्सवुड-ऑक्सफोर्ड स्कूल से शिक्षा हासिल की है। गौरतलब है कि मिलान कल्चरल आर्गेनाइजेशन अमेरिका में रह रहे भारत के लोगों की ओर से चलाया जाता है और यह अमेरिका में भारत की कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है।

 

वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश श्री श्रीनिवासन को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में नामांकित किया जा सकता है, जिससे वह भारतीय समुदाय से यह पद पाने वाले पहले व्यक्ति बन जाएंगे। हाई कोर्ट में सबसे लंबे समय तक सेवारत रहे न्यायमूर्ति एंटोनिन स्कैलिया के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘उदार’ न्यायाधीश को नामांकित कर सकते हैं। सीएनएन ने आज (रविवार) कहा कि संभावित न्यायाधीशों की पहले से ही एक सूची रहती है और ओबामा चाहेंगे कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को नामांकित करें जिसे कांग्रेस में रिपब्लिकनों का भी समर्थन मिल सके। इसने कहा कि सूची में सबसे ऊपर 48 वर्षीय श्री श्रीनिवासन का नाम है, जो डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के सदस्य हैं।

ग्रिनविल: इराक से हटने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति की आलोचना कर उसे 'मूखर्तापूर्ण और खराब' बताते हुए रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोलान्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने 'कई गलतियां' की हैं और इराक में युद्ध लड़ना उनमें से एक है। ट्रम्प ने इस सप्ताह एबीसी से कहा, 'इस देश ने कई गलतियां की हैं और इराक में युद्ध लड़ना उनमें से ही एक है।' उन्होंने कहा, 'वहां जनसंहार का कोई हथियार नहीं था। वहां कुछ भी नहीं था।' यह आरोप लगाते हुए कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका को युद्ध से गलत तरीके से बाहर निकाला, ट्रम्प ने कहा, 'हमने लड़ाई की, हमने पूरे मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) को अस्थिर कर दिया।' उन्होंने कहा, 'क्योंकि जिस तरीके से उन्होंने किया, तिथि की घोषणा करके, और लोगों को वहां नहीं छोड़कर, वास्तव में वह बहुत खराब और बहुत मूखर्तापूर्ण था।'

ताइपे: बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता दो लोगों का पता नहीं चला है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुट्टी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था। इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए। ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने कल और आज सुबह काफी संख्या में शव बाहर निकाले। दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख