ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 90वें जन्मदिन के लिए कम से कम 12 इलाकों में स्वच्छता अभियान की योजना बनाई जा रही है। समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार महारानी के लिए स्वच्छता अभियान के तहत कई गंदे स्थानों को चुना गया है। महारानी का जन्मदिन 21 अप्रैल को है। जिन इलाकों की सफाई की जानी है कि उनमें नदी के किनारे, उपनगरीय इलाकों की सड़कें और समुद्री तट शामिल हैं। इस स्वच्छता अभियान के लिए 10 लाख स्वयंसेवियों की भर्ती की जा रही है। यह अभियान महारानी के जन्मदिन से पहले 4-6 मार्च को चलाया जाएगा। महारानी का 90वां जन्मदिन 21 अप्रैल को है।

दमिश्क: संघषर्विराम के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने पूरे देश पर अपना नियंत्रण बहाल करने और युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत करने के साथ-साथ आतंकवाद से लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया है। असद ने शुक्रवार को जारी साक्षात्कार में कहा कि अलेप्पो प्रांत में रूस समर्थित शासन के जिस हमले के चलते हजारों लोगों हो विस्थापित होना पड़ा, उस हमले का उद्देश्य तुर्की से विद्रोहियों को की जाने वाली आपूर्ति के रास्ते को अवरूद्ध करना था। सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि उसकी सरकार का लक्ष्य पूरे देश पर वापस अधिकार प्राप्त करना है। देश के बड़े हिस्से पर विद्रोही बलों या इस्लामिक स्टेट के जिहादियों का कब्जा है।

काठमांडो: नेपाल में मधेसियों का आंदोलन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री केपी ओली अगले सप्ताह भारत का अपना पहला आधिकारिक दौरा करेंगे और इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए परस्पर हितों के मुद्दों पर शीर्ष भारतीय नेताओं से बातचीत करेंगे। कल (गुरुवार) हुई कैबिनेट की बैठक में ओली के भारत दौरे को स्वीकृति प्रदान की गई। उनका यह दौरा 19-23 फरवरी को होगा। अपने भारत दौरे पर ओली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी उनका मिलने का कार्यक्रम है। भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने बताया, ‘यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अतीत की गलतफहमियों को दूर करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।’

वॉशिंगटन: पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली की मुंबई की एक अदालत के समक्ष गवाही के बीच एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के साथ काम कर रहा है और उसकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर से कल (गुरुवार) संवाददाता सम्मेलन में जब वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुंबई की एक अदालत के समक्ष चल रही हेडली की गवाही के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे कि हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।’ हेडली लश्करे तैयबा का सदस्य है और मुंबई हमले का दोषी है। उन्होंने कहा, ‘हम भारत सरकार द्वारा की जा रही जांच में वर्षों से उसके साथ निकटता से काम कर रहे हैं और उसका सहयोग कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख