ताज़ा खबरें
उपचुनाव की विसंगतियों से ध्यान हटाने को रची संभल में साजिश:अखिलेश
एनसीपी अजित पवार गुट के 11 विधायक बन सकते हैं मंहाराष्ट्र के मंत्री

टोरंटो: एयर इंडिया कनिष्क में 1985 में हुए विस्फोटों के एकमात्र दोषी इन्द्रजीत सिंह रेयत को बुधवार को कनाडा की जेल से रिहा कर दिया गया। विमान में हुए विस्फोट के कारण उसमें सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। वर्ष 2003 में रिपुदमन सिंह मलिक और अजायब सिंह बागरी की सुनवायी के दौरान अदालत के सामने झूठ बोलने के लिए रेयत को 2010 में झूठी गवाही देने का दोषी करार दिया था। एयर इंडिया का यह विमान मांट्रियल, कनाडा से लंदन फिर भारत के रास्ते पर था। पैरोल बोर्ड ऑफ कनाडा के प्रवक्ता ने भी रेयत की रिहाई की पुष्टि की है। पंजाब से यहां आए पेशे से मैकेनिक रेयत ने डायनामाइट, डिटोनेटर्स और बैटरियां खरीदी थीं। इन्हीं की मदद से किए गए विस्फोटों में एयर इंडिया की उड़ान 182 के 329 यात्रियों की जान चली गयी थी।

बीजिंग: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने चीन से बुधवार को अपील की कि वह उत्तर कोरिया की परमाणु गतिविधियों पर लगाम लगाने और दक्षिण चीन सागर के विवादित हिस्सों पर तनाव कम करने के लिए और कदम उठाए। केरी ने विश्वभर में अपने आठ दिवसीय राजनयिक मिशन के अंतिम दिन बीजिंग में ईरान परमाणु समझौते और जलवायु परिवर्तन समेत कई मामलों पर अमेरिकी-चीनी सहयोग की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया और दक्षिण चीन सागर पर आपसी सहमति बनाने का काम अब भी जारी है। उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक की शुरूआत में संवाददाताओं से कहा, ‘स्पष्ट रूप से ऐसे कई महत्वपूर्ण मामले हैं जिनपर आगे बढ़ने के लिए हमें रास्ता खोजने की आवश्यकता है।’

इस्लामाबाद: मुंबई हमले की सुनवाई को एक ताजा झटका देते हुए पाकिस्तान की एक अदालत ने सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसके तहत उसने 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी और इस मामले के छह अन्य संदिग्धों की आवाज के नमूने मांगे थे। अभियोजन पक्ष ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर संदिग्धों की आवाज के नमूने मांगे थे ताकि भारतीय खुफिया समुदाय द्वारा सुनी गई बातचीत से इसे मिलाया जा सके और फिर मुंबई हमला मामले में आतंकवाद-रोधी अदालत के समक्ष इसे सात संदिग्धों के खिलाफ सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को याचिका खारिज कर दी।

लंदन: यूरोपीय संघ पुलिस एजेंसी ‘यूरोपोल’ ने चेतावनी दी है कि आईएसआईएस मुंबई जैसा यूरोप में आतंकवादी हमले करने की साजिश रच रहा, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों और रेस्तरां को निशाना बनाया जाएगा। यूरोपोल प्रमुख रॉब वेनराइट ने कहा कि आईएसआईएस ने वैश्विक स्तर पर आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए एक नयी लड़ाई शैली क्षमता विकसित की है जिसका मुख्य लक्ष्य यूरोप है। उन्होंने आतंकवाद निरोध पर एक नया यूरोपोल रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि आतंकी संगठन की यूरोप में और भी हमले करने की इच्छा और क्षमता है। उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रों के अधिकारी उसे होने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख