ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

बीजिंग: चीन में पिछली कई सदियों में सबसे भयंकर ठंड पड़ी तथा देश के कुछ हिस्सों में कई सालों में पहली बार हिमपात भी हुआ, जिससे प्रशासन को ऑरेंज अलर्ट (दूसरा सबसे अधिक ठंड संबंधी अलर्ट) जारी करना पड़ा। सरकारी संवाद समिति 'शिन्हुआ' के अनुसार बीजिंग मौसम केंद्र ने बताया कि शहर में पारा शून्य से 16 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया, जो 30 सालों में सबसे कम न्यूनतम तापमान है। रविवार को भी ऐसा ही रहने की संभावना है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 10 नीचे था। नेशनल मेटेरियोलोजिकल सेंटर (एनएमसी) के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिम, उत्तरी हिस्से और पूर्वी गुआंगडोंग प्रांत के हुआंगहुई इलाके में तापमान में 6-10 डिग्री तक गिरावट आई।

वाशिंगटन: अमेरिकी परामर्श समूह के एक विशेषज्ञ ने क्षेत्र में चीन की बढ़ती आग्रहिता को अमेरिका के लिए एक मौका बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में चीन के सैन्य अड्डे के निर्माण का कदम भारत को अमेरिका के और करीब ला देगा। चीन केंद्रित परामर्श समूह ‘वेंटेज प्वाइंट’ के मुख्य कार्यकारी निदेशक (सीईओ) क्रिस्टन गनेस ने कहा, ‘अभियान की क्षमता से लैस ज्यादा आग्रहिता वाला चीन क्षेत्र के देशों को इस इलाके में सुरक्षा माहौल के नए निर्माण के अमेरिकी प्रयासों का समर्थक बना सकता है।’ उन्होंने अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा समिति के सामने कहा, ‘यह खासतौर पर उन देशों को अपनी तरफ लाने का मौका दे सकता है जो वर्तमान में अमेरिकी प्रयासों का पूरी तरह समर्थन करने को लेकर संशय में हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत देश के पूर्वी तट के अधिकतर हिस्से को प्रभावित किया है। ऐसी आशंका है कि इस तूफान में रिकॉर्ड 30 इंच तक की बर्फबारी हो सकती है। इस तूफान के चलते 1.2 लाख से भी ज्यादा घरों से बिजली गायब है और लाखों लोगों का जीवन एक तरह से पंगु हो गया है। वॉशिंगटन डीसी के अलावा इस तूफान के कारण जो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वे हैं- उत्तर कैरोलाइना , टेनेसी, मैरीलैंड, वर्जीनिया, फिलाडेल्फिया, न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क। हालिया गणना के अनुसार कल बर्फ के इस भयंकर तूफान ने तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में कई इंच मोटी बर्फ बरसानी शुरू कर दी। इसके कारण 1.2 लाख से ज्यादा घरों से बिजली चली गई।

पेरिस: पेरिस हमलों में शामिल जिहादियों में से एक जिहादी के भाई समेत पूर्वी फ्रांस के 7 युवकों को वर्ष 2013 में लड़ने के लिए सीरिया जाने को लेकर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। न्यायिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्ट्रासबर्ग निवासी इन सातों युवकों ने फरवरी 2014 में फ्रांस लौटना शुरू कर दिया था और उसके बाद उन्हें मई में गिरफ्तार कर लिया गया। सीरिया के गृह युद्ध में लड़ने के लिए वहां गए दो अन्य युवकों की वहां मौत हो गयी थी। दसवां व्यक्ति फौद मोहम्मद अगाद वहीं बना रहा और लौटने के बाद उसने पेरिस में बेतक्लैन कंसर्ट हाल में 13 नवंबर को किए गए नरसंहार में हिस्सा लिया था। पेरिस में नवंबर में हुए आतंकवादी हमलों में कुल 130 लोग मारे गए थे और इन हमलों ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख