ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

ढाका: पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित ‘निंदात्मक टिप्पणियां’ करने पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया। एक अदालती अधिकारी ने बताया, ‘उनकी गिरफ्तारी की अपील करते हुए सोमवार सुबह मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ढाका) की अदालत में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।’ अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील पर आज बाद में सुनवाई करने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 दिसंबर को एक परिचर्चा में 70 साल की खालिदा ने 1971 के मुक्ति संग्राम में मृतकों की संख्या पर ‘शंका जताई थी।’

लिस्बन: पुर्तगाल राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाले मार्केलो रेबेलो डीसूज़ा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह मुख्य रूप से औपचारिक माने जाने वाले इस पद का इस्तेमाल मितव्ययता विरोधी सरकार को भारी ऋण में दबे देश की आर्थिक सेहत को और अधिक बिगाड़ने से रोकने में करेंगे। वरिष्ठ नरमपंथी नेता और कानून के प्रोफेसर मार्केलो रेबेलो ने नौ प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आधे से अधिक वोट जुटा लिए। कुल 99 प्रतिशत वोटों की गणना की जा चुकी है। इनमें रेबेलो डी सूजा ने 52 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। जबकि, उनके करीबी प्रतिद्वंदी को इसके आधे से भी कम वोट मिले हैं। रेबेलो डी सूजा मार्च में लिस्बन स्थित पिंक पैलेस में रहने जाएंगे, जो नदी किनारे बना है।

लंदन: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में नए सबूत दिए हैं और पाकिस्तान हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तथ्यों का सत्यापन कर रहा है। शरीफ ने कहा ‘मुझे पठानकोट हमले पर भारत से नए सुराग मिले हैं और हम भारत द्वारा दिए सबूतों को देखेंगे तथा उनकी जांच करेंगे। हम इसे छिपा सकते थे या भूल सकते थे लेकिन हमने कहा है कि हमें उनसे सबूत मिले हैं।’ शरीफ ने यह बात उस दिन कही जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पठानकोट आतंकी हमले को लेकर कहा कि यह उस अक्षम्य आतंकवाद का एक और उदाहरण है जिसे भारत लंबे समय से सह रहा है।

मनामा: भारत और बहरीन ने व्यापार और आतंकवाद निरोध जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने का संकल्प जताया। इसके अलावा सजा पाने वाले लोगों के हस्तांतरण से संबंधित एक समझौते पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किया। साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने बहरीनी समकक्ष से यहां बातचीत की। स्वराज भारत-अरब लीग सहयोग मंच की कल होने वाली पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। स्वराज ने बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा के साथ व्यापक चर्चा की। बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने सजा पाने वाले लोगों के हस्तांतरण से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। समझौते के अनुसार एक बार किसी व्यक्ति को दूसरे देश में सजा सुना दिए जाने के बाद वह अपने मूल देश में सजा काट सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख