वाशिंगटन: प्रचार अभियान के दौरान अपने बयानों को लेकर जमकर विवादों में रहे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप की रैली से अब एक सिख युवक को बाहर निकाल दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में उनकी रैली से एक मुस्लिम महिला को भी धक्के देकर बाहर निकाला गया था। आयोवा में रविवार को हुई इस ट्रम्प की इस प्रचार रैली लाल रंग की पगड़ी पहने एक सिख युवक हाथ में 'स्टॉप हेट (घृणा बंद करो)' लिखा बैनर लिये बैठा था। इसके बाद जब ट्रंप ने न्यू यॉर्क में टि्वन टावर पर हुए आतंकवादी हमले के जिक्र किया और कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद पूरी दुनिया में जारी है और हमारे राष्ट्रपति इस पर कुछ नहीं कहते तो युवक ने बैनर लहराना शुरू कर दिया।
इसके बाद उसे जबरन बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद सिख व्यक्ति ने बैनर लिया अपना हाथ ऊपर उठाया और बाय-बाय गुडबाय कहते हुए चला गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी बयानों और हिलेरी से प्रतिद्वंद्विता के चलते ट्रंप काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, तेल भंडारों पर कब्जा करने, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के सेक्स स्कैंडल, हिलेरी क्लिंटन के बाथरूम ब्रेक जैसे कई मसलों पर जमकर बयानबाजी की थी। हाल ही में उनकी रैली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही एक मुस्लिम महिला को धक्के मारकर रैली से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के बड़े दुश्मनों में से एक उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की भी जमकर तारीफ की थी। अमेरिकी चुनाव में फिर उछला बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की सेक्स स्कैंडल