ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले आठ महीनों से ज्‍यादा वक्‍त से युद्ध जारी है। दोनों ही ओर से हमलों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी जारी है। रूस ने क्रीमिया पर ड्रोन हमले को लेकर ब्रिटेन के 'शामिल' होने का आरोप लगाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि ब्रिटेन के विशेषज्ञों के 'प्रशिक्षण' और 'निरीक्षण' में यूक्रेन ने हमला विफल किया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "कीव शासन ने काला सागर बेड़े के जहाजों और नागरिक जहाजों के खिलाफ आतंकवादी हमला किया है, जो सेवस्तोपोल बेस की बाहरी और भीतरी सड़कों पर थे। हमले में नौ मानव रहित एरियल व्हिकल और सात समुद्री ड्रोन शामिल थे।"

मंत्रालय ने बयान में कहा, "इस आतंकी घटना की तैयारी और 73वें मरीन स्पेशल ऑपरेशंस सेंटर के सैन्य कर्मियों के प्रशिक्षण को ब्रिटिश विशेषज्ञों की देखरेख में अंजाम दिया गया।" इस मामले में ब्रिटेन ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भगदड़ मचने से कई लोगों को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया और अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, शनिवार रात इटावन लेजर जिले में उत्सव के दौरान भीड़ बढ़ने से करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना थी। केबीएस ब्राडकास्ट ने बताया था कि भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत भी हुई है।

भगदड़ मचने से कई लोगों को आया कार्डियक अरेस्ट

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, हैलोवीन पार्टियों में भगदड़ मचने से सियोल के इटावन जिले में कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद लगभग 50 लोगों को सीपीआर दिया गया। वहीं, आपातकालीन अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई वाले लोगों के कम से कम 81 फोन आए हैं।

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला मोटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद प्रमुख अधिकारियों को जॉब से निकाल दिया। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे की ट्विटर से छुट्टी कर दी है। बेशक इन लोगों को कंपनी ने हटा दिया है, लेकिन यह इनके लिए फायदे का सौदा होने जा रहा है। ट्विटर इंक से निकाले जाने के बदले इन लोगों को बड़ी राशि मिलने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट को हर्जाने के तौर पर कंपनी कुल 100 मिलियन डॉलर खर्च करेगी।

इसमें सबसे ज्यादा शेयर पराग अग्रवाल का ही रहेगा। क्योंकि कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त होने के 12 महीनों के भीतर अगर पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाला जाता है, तो उन्हें लगभग 42 से 50 मिलियन डॉलर मिलेगा। अग्रवाल ने नवंबर 2021 में जैक डोर्सी के बाद ट्विटर के सीईओ का पदभार संभाला था।

कैलिफोर्निया: अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर शुक्रवार तड़के जानलेवा हमला हुआ। पेलोसी के ऑफिस ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि दंपति के सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) स्थित घर में तोड़-फोड़ के बाद "हिंसक हमला" किया गया। बयान में आगे कहा गया, "हमलावर हिरासत में है और हमले की वजह की जांच की जा रही है। नैन्सी पेलोसी के पति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।"

बयान के मुताबिक, चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं और उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। बता दें कि जब उनके घर पर हमला हुआ तब अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित घर पर नहीं थीं। पेलोसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले के समय स्पीकर वाशिंगटन में थीं। हमले की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर घर में कैसे और किस समय घुसे थे।

बता दें कि यह हमला पेलोसी की प्रतिष्ठा से जुड़े मध्यावधि चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय पहले हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख