ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

डोडोमा: तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान झील में क्रैश हो गया। बताया गया है कि प्रिशीजन एयरलाइंस का घरेलू विमान जिस वक्त बुकोबा में लैंड करने जा रहा था, ठीक उसी वक्त पायलट का नियंत्रण छूट गया और विमान एयरपोर्ट के पास विक्टोरिया झील में जा गिरा। यह विमान दार एस सलाम से बुकोबा वाया म्वांजा होकर जा रहा था। गौरतलब है कि बुकोबा एयरपोर्ट पर रनवे का एक हिस्सा अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया लेक के ठीक बगल में है।

इस घटना के सामने आते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। तंजानिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में 43 यात्री सवार थे। वहीं, इस हादसे में 19 लोगों के मरने की भी खबर है। इनमें विमान के दोनों पायलट भी हो सकते हैं। राहत-बचाव कर्मियों ने तालाब में गिरे 26 लोगों को बचा लिया है।

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान हाथों में लेने के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने अपने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें अधिकांश कर्मचारी या तो भारतीय हैं या भारतीय मूल के हैं। इस कार्रवाई के बीच ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

डोर्सी ने एक ट्वीट में कहा, ट्विटर पर पहले और वर्तमान में काम करने वाले लोग बेहद प्रतिभावान हैं। वे हमेशा एक रास्ता खोज लेंगे, चाहे वह कितने की कठिन समय में क्यों न हो। मुझे अहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। मैं मानता हूं कि हर कोई मेरी वजह से इस स्थिति में है। मैंने इस कंपनी के आकार को बहुत जल्दी ही बड़ा बना लिया, इसके लिए सबसे माफी मांगता हूं।

ट्विटर ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन अमरीकी डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण को अपरिहार्य बनाने और मंदी के असर से कंपनी को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर छंटनी के निर्देश दिए हैं।

येरूशलम: इजराइल में फिर से एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बनने जा रही है। मौजूदा पीएम यायर लैपिड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लैपिड ने गुरुवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रीय चुनावों में "जीत" पर बधाई दी। लैपिड के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री लैपिड ने विपक्ष के नेता नेतन्याहू को चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें (नेतन्याहू को) इस बारे में भी अपडेट किया है कि उन्होंने अपने ऑफिस से सत्ता के सहज हस्तांतरण के निर्देश दिए हैं।" मालूम हो कि बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं और दोनों को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त भी माना जाता है।

नेतन्याहू इजराइल के सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने लगातार 12 वर्षों तक और कुल मिलाकर 15 साल तक देश पर शासन किया। उन्हें पिछले साल सत्ता से हटना पड़ा था लेकिन वे एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया। हमले में उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।

वहीं मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, इमरान पर गोली चलाने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इमरान खान की हत्या करने आया था। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं जिसकी सजा देने वह आया था।

हमलावर ने कहा, मैं केवल इमरान खान को मारने आया था और किसी को नहीं। उधर अजान हो रही थी, उधर टेंट लगाकर शोर कर रहे थे। मैंने अपने दिल से अचानक फैसला किया। जिस दिन से वे लाहौर से चले उसी दिन सोच लिया था कि इसको छोड़ना नहीं है। मेरे साथ कोई नहीं था। उसने बताया कि वह बाइक से आया था और उसे अपने मामा की दुकान पर खड़ी कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख