ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान ने अपनी सरकार के लिए सेना से गैर-कानूनी काम करने को कहा था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इमरान खान द्वारा सेना की आलोचना करने के बाद अक्सर सार्वजनिक न होने वाले और फोटो खिंचाने से भी परहेज रखने वाले आईएसआई चीफ ने अचानक एक समाचार सम्मेलन कर यह आरोप लगाया।

इससे पहले इमरान खान ने सेना पर आरोप लगाया था कि सेना ने विपक्ष के साथ साजिश रचकर उनकी सरकार को अप्रैल में हटाया था। नदीम अंजुम ने कहा कि इमरान खान सेना की आलोचना इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सेना और उसके प्रमुख ने गैर-कानूनी काम करने से मना कर दिया था। शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से सामने आने वाले आईएसआई चीफ ने कहा कि सेना ने तय कर रखा है कि वह राजनीति के बीच में नहीं पड़ेगी। इसलिए सेना ने इमरान खान के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, नदीम ने यह नहीं बताया कि इमरान खान ने सेना से क्या करने को कहा था।

नई दिल्लीः ट्विटर के नये मालिक बने एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर कर दिया है। पराग को पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोरसी ने सीईओ नियुक्त किया था। भारतीय मूल के पराग के अलावा मस्क ने ट्विटर पर लीगल, पॉलिसी और ट्रस्ट प्रमुख विजया गड्डे और दो और शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया है।

न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने बृहस्पतिवार को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर सौदा कर लिया है। मस्क ने इस साल अप्रैल में जब ट्विटर खरीदने की इच्छा जताई थी, तभी से यह भी चर्चा थी पराग अग्रवाल को हटाया जा सकता है। रिसर्च फर्म इक्विलर ने यह भी गणना की थी कि अगर ट्विटर खरीदने के बाद पराग अग्रवाल को मस्क कंपनी से हटाते हैं, तो उन्हें कितने रुपये मिलेंगे।

इक्विलर ने कहा था कि अगर पराग को कंपनी पर नियंत्रण के 12 महीने के भीतर हटा दिया जाता है, तो उन्हें लगभग 42 मिलियन डॉलर मिलेंगे।

मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से दुनिया शायद सबसे खतरनाक दशक में प्रवेश कर रही है। पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष को पश्चिमी वर्चस्व के खिलाफ व्यापक संघर्ष के रूप में भी पेश करते हुए कहा कि वैश्विक मामलों में पश्चिमी प्रभुत्व समाप्त हो रहा है। रूस न केवल पश्चिम को चुनौती दे रहा है बल्कि अपने अस्तित्व के अधिकार के लिए लड़ रहा है।

व्लादिमीर पुतिन यह ऐसे समय में बोल रहे थे, जब यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के कब्जे से अपनी जमीन के कुछ हिस्से को दोबारा छिन लिया है और रूस इससे निपटने के लिए और अधिक सैनिकों को यूक्रेन भेज रहा है। वल्दाई डिस्कशन क्लब के सदस्यों को सवाल-जवाब सत्र में पुतिन ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से यह शायद सबसे खतरनाक, अप्रत्याशित और साथ ही महत्वपूर्ण दशक है। यूक्रेन की आक्रामकता को वर्ल्ड ऑर्डर में बदलाव का हिस्सा बताते हुए यह कुछ हद तक क्रांतिकारी था।

सैन फ्रांसिस्को: उद्योगपति एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं और उन्होंने इस सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटा दिया है, जिनमें भारतीय मूल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपनी खबर में कहा कि मस्क ने बृहस्पतिवार को ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया। खबर में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने “कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।”

खबर के मुताबिक, ट्विटर के जिन कार्यकारी अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अग्रवाल और गड्डे के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सियान एजेट शामिल हैं। अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख