ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

बीजिंग: पड़ोसी देश ताइवान पर कब्जे की साजिश में जुटे चालबाज चीन ने गुरुवार को भारत व पाकिस्तान को बातचीत व परामर्श के जरिये कश्मीर मुद्दा सुलझाने की सलाह दी। एकतरफा कार्रवाई से बचने की सलाह देते हुए उसने कहा कि इससे स्थितियां और जटिल हो जाएंगी। भारत कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की गुंजाइश को हमेशा खारिज करता रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर कहा, 'यह भारत-पाकिस्तान के बीच इतिहास का एक शेष मुद्दा है। इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों व प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना चाहिए। संबंधित पक्षों को स्थिति को और जटिल बनाने वाली एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए। विवाद सुलझाने तथा क्षेत्र में शांति-स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत करनी चाहिए।'

संपूर्ण जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत का रुख स्पष्ट और दृढ़ रहा है। विदेश मंत्रालय ने इसी साल मार्च में कहा था, 'चीन सहित अन्य देशों को कश्मीर मुद्दे पर टिप्पणी का कोई अधिकार नहीं है।

मास्को: यूक्रेन के साथ परमाणु युद्ध के खतरों के बीच रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया है। क्रेमलिन ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को मास्को के रणनीतिक प्रतिरोध बलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, जो परमाणु युद्ध के खतरों का जवाब देने के लिए तैनात रहता है। सरकारी टेलीविजन ने पुतिन को नियंत्रण कक्ष से अभ्यास की निगरानी करते हुए दिखाया गया। बयान में कहा गया है कि अभ्यास में टीयू-95 लंबी दूरी के विमान भी शामिल थे।

गौरतलब है कि इस अभ्यास से पहले पुतिन ने रूसी सीमा पर हमलों के जवाब में ‘‘हर संभव कदम उठाने’’ के लिए तैयार होने की बात कही थी। इस बयान में पुतिन परोक्ष रूप से देश के परमाणु हथियारों के उपयोग की बात कर रहे थे। बुधवार को हुए इस अभ्यास में उत्तरी प्लेसेत्स्क प्रक्षेपण स्थल से जमीन से मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘यार्स’ का सफल परीक्षण हुआ।

अभियान के तहत, टीयू-95 बमवर्षकों ने अभ्यास वाले निशाने पर क्रूज मिसाइलों को दागा गया। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, अभ्यास के लिए तय सभी लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए और दागी गई सभी मिसाइल निशाने पर लगी।

लंदन: शपथ लेने के बाद ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कई बड़े फैसले किए हैं। उन्होंने जहां कई मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया तो वहीं कुछ लोगों को एंट्री भी मिल गई है। इनमें ही लिज सरकार में होम सेक्रटरी रहीं सुएला ब्रेवरमैन भी हैं। वह फिर से यूके की गृह मंत्री नियुक्त कर दी गई हैं। ब्रेवरमैन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत के साथ मुक्त व्यापार को लेकर समझौता होता है तो इससे ब्रिटेन में प्रवासी बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन के प्रवासी वीजा की समय सीमा खत्म होने के बाद भी नहीं जाते। उन्होंने कहा था कि भारतीयों के लिए इस तरह से सीमा नहीं खोली जानी चाहिए।

ब्रिटेन में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं। डोमिनिक राब को सुनक का डिप्टी नियुक्त किया गया है। वहीं वित्त मंत्री के रूप में जेरेमी हंट बने रहेंगे। जिन मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा गया है कि उनमें भारतीय मूल के आलोक शर्मा भी शामिल हैं। वह ट्रस सरकार में मंत्री थे। इसके अलावा व्यापार सचिव जैकब रीस मोग, न्याय मंत्री रहे ब्रैंडन लुईस और क्लो स्मिथ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

लंदनः ब्रिटेन को तीन महीने के अंदर तीसरा प्रधानमंत्री मिल गया है। मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पीएम का पदभार संभालने के बाद कई मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा है। वहीं, ऋषि सरकार की ओर से शाम तक दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं, जिसमें उप प्रधान मंत्री के रूप में डोमिनिक राब को नियुक्त किया गया है। साथ ही जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे।

ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री ऋषि सनुक ने किंग चार्ल्स द्वितीय के साथ बैठक के एक घंटे के भीतर अपने एजेंडे को लागू करने की तैयारी शुरु कर दी है। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के लिए लिज़ ट्रस के मंत्रियों की टीम के कई सदस्यों के इस्तीफे के लिए कहा है। अब तक तीन मंत्रियों को पद छोड़ने के लिए कहा जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि इनमें व्यापार मंत्री जैकब रीस-मोग, न्याय मंत्री ब्रैंडन लुईस और विकास मंत्री विक्की फोर्ड शामिल हैं। रिपोर्टों के अनुसार जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख