ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

ब्रासीलिया: ब्राजील की डिल्मा रूसेफ को महाभियोग पर मतदान के बाद देश के राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह उनके प्रतिद्वंद्वी माइकल टेमर को नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। 68 वर्षीय रूसेफ को राष्ट्रीय बजट में अवैध तरीके से हेरफेर करने के लिए 81 में से 61 सीनेटरों ने दोषी ठहराया। उन्हें पद से हटाने के पक्ष में दो तिहाई से अधिक मत पड़े। इससे पद से वरिष्ठ वामपंथी नेता के तत्काल हटने का रास्ता साफ हो गया। तीन घंटे बाद ही टेमर को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। टेमर पूर्व उपराष्ट्रपति हैं और एक समय अहम गठबंधन भागीदार थे, जिनपर रूसेफ ने उनका तख्तापलट करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग स्क्रीन पर महाभियोग का नतीजा आया वृत्ताकार सीनेट चैंबर में खुशी और मायूसी दोनों छा गई। महाभियोग के समर्थक सीनेटरों ने राष्ट्रगान गाया और कुछ ने ब्राजीली ध्वज लहराया, जबकि रूसेफ के वामपंथी सहयोगियों के चेहरे पर मायूसी थी। एक सीनेटर ने हाथ में तख्ती ले रखी थी जिसपर लिखा था, ‘मैं इस बदनामी से अपना नाम नहीं जोड़ूंगा।’ दूसरे ने कहा, ‘तख्तापलट के साजिशकर्ता।’ राजधानी ब्रासीलिया के बाहरी इलाके में स्थित अलवोराडा प्रेसीडेंशियल पैलेस में वामपंथी वर्कर्स पार्टी की रूसेफ ने खुद को जबरन पद से हटाए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने एक राष्ट्रपति के जनादेश को बाधित करने का फैसला किया, जिसने कोई अपराध नहीं किया।

बीजिंग: चीन के एक सरकारी अखबार ने आज कहा कि भारत, रूस एवं क्षेत्र के अन्य देशों के साथ घनिष्ठ रिश्ता कायम कर चीन को घेरने की अमेरिका और जापान की भूराजनीतिक चाल से उसे चिंतित नहीं होना चाहिए और बीजिंग को एक आर्थिक और सैन्य शक्ति बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हाल में भारत और अमेरिका के बीच हुए साजो सामान आदान-प्रदान सहमति समझौते का हवाला देते हुए ग्लोबल टाइम्स ने ‘जियोपॉलिटिकल गेम शुड नॉट डाइवर्ट चाइना’ शीषर्क से एक संपादकीय में कहा है कि कुछ अमेरिकी मीडिया संगठन समझौते को गलत तरीके से भारत के अमेरिका के निकट जाने के संकेत के तौर पर दिखा रहे हैं। संपादकीय में कहा गया है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे लंबे समय से चले आ रहे कुरील द्वीप श्रृंखला से जुड़े क्षेत्र संबंधी विवाद को लेकर कोई खास प्रगति नहीं होने के बावजूद रूस के साथ आर्थिक सहयोग को प्राथमिकता देने की योजना बना रहे हैं। इसमें कहा गया है, ‘इसे रूस को लेकर जापान की नीति में आये महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक अबे रूस के सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले पूर्वी आर्थिक फोरम में हिस्सा लेने जायेंगे, जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे।’ ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में साथ ही कहा है, ‘दोनों देशों के नेताओं के आर्थिक सहयोग की आठ योजनाओं पर काम करने की संभावना है।’

ब्राजीलिया: ब्राजील की सीनेट ने राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ को उनके पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया जो लातिन अमेरिका के इस सबसे बड़े देश में सालभर से जारी संघर्ष का चरमोत्कर्ष है। वैसे राउसेफ का जाना व्यापक रूप से संभावित लग रहा है लेकिन यह फैसला एक बड़े राजनीतिक संघर्ष में एक अहम अध्याय माना जा रहा है और इसकी समाप्ति अभी दूर लग रही है। राउसेफ ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं । उन पर संघीय बजट के अपने प्रबंधन में वित्तीय कानूनों का तोड़ने का आरोप है। इस सुनवाई की अध्यक्षता करने वाले मुख्य न्यायाधीश रिकाडरे लेवांडोव्सकी ने कहा, ‘सीनेट ने पाया कि ब्राजील के संघीय गणतंत्र की राष्ट्रपति डिल्मा वाना राउसेफ ने वित्तीय कानूनों का उल्लंघन कर अपराध किया है। ’ उधर राउसेफ ने उन्हें उनके पद से हटाने के लिए किए गए मतदान को संसदीय तख्तापलट करार दिया और उन्होंने अपनी वर्कर्स पार्टी के साथ वापसी का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने राष्ट्रपति के जनादेश में बाधा डालने का फैसला किया है जिन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने एक निर्दोष इंसान को दोषी ठहराया है और संसदीय तख्तापलट किया है।’ उनके कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी माइकल टेमर को आज बाद में उनके स्थान पर राष्ट्रपति की शपथ दिलाये जाने की संभावना है ।

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि ‘ब्रेक्जिट’ का मतलब ‘ब्रेक्जिट’ है। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के विषय पर अपने मंत्रियों के साथ उनकी एक बैठक हुई और उन्होंने कैबिनेट में मतभेद की खबरों के बीच दूसरे जनमत संग्रह से इनकार किया है। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि ‘ब्रेक्जिट’ का मतलब ‘ब्रेक्जिट’ है। उन्होंने 28 देशों की सदस्यता वाले संगठन यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के विषय पर किसी दूसरे जनमत संग्रह से इनकार कर दिया। मे ने एक बयान में कहा, ‘हम अगले कदम पर विचार कर रहे हैं जो हमें उठाने की जरूरत है और हम उन अवसरों की भी तलाश कर रहे हैं जो अब हमारे लिए खुले हुए हैं क्योंकि हमने दुनिया में ब्रिटेन के लिए एक नयी भूमिका बनाई है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अवश्य ही स्पष्ट होना होगा कि हम इसे सफल बनाने जा रहे हैं जिसका मतलब है कि कोई दूसरा जनमत संग्रह नहीं होगा, पिछले दरवाजे से ईयू में बने रहने की कोशिश नहीं होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख