ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

इस्तांबुल: तुर्की ने पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी के हिस्से के तौर पर हिजाब पहनने की अनुमति दे दी है। आधिकारिक गजट में आज प्रकाशित व्यवस्था में यह जानकारी दी गई है। आधिकारिक गजट में प्रकाशित व्यवस्था में कहा गया है कि पुलिस बल में सेवारत महिलाएं अपना सिर टोपी के नीचे ढंक सकेंगी बशर्ते हिजाब का रंग वर्दी के रंग का ही हो और उसपर कोई पैटर्न नहीं हो।’ आधिकारिक गजट में प्रकाशित व्यवस्था तत्काल प्रभावी हो गई है। सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) आधिकारिक रूप से धर्मनिरपेक्ष देश में महिलाओं के हिजाब पहनने पर पाबंदियों को हटाने की लंबे समय से मांग कर रही थी। तुर्की ने 2010 में विश्वविद्यालय परिसरों में महिलाओं के हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था।

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरूल हसन शाह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है। डॉन की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल शाह ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस पद पर नियुक्ति को लेकर सरकार और सेना के बीच गतिरोध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। शाह ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आलम खटक की जगह ली, जिनका दो साल का कॉन्ट्रैक्ट 5 अगस्त को खत्म हो गया था। जनरल शाह इस साल की शुरुआत में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल खटक का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही सेना ने इस पद के लिए सरकार को जनरल शाह का नाम सुझाया था। सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए सेना से कोई दूसरा नाम सुझाने के लिए कहा था। समाचार पत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्र ने कहा, इस पद पर जनरल शाह की नियुक्ति के बारे में सरकार को कुछ संदेह था। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने नाम बदलने से इनकार करते हुए जनरल शाह के नाम पर ही जोर दिया। इसके बाद सरकार ने कई और विकल्पों पर ध्यान दिया। इनमें कार्यवाहक सचिव आबिद नाजिर के कार्यकाल का ही विस्तार शामिल था।

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रमुख सहयोगी पार्टी नेपाली कांग्रेस के 13 नए मंत्रियों को शामिल कर अपने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया। इस विस्तार से मंत्रियों की कुल तादाद 31 हो गई और अब मंत्रिमंडल ने अपना पूर्ण आकार ग्रहण कर लिया। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने यहां राष्ट्रपति भवन ‘शीतल निवास’ में आयोजित एक समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ ही नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देवबा और वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। जिन नेताओं ने शपथ ग्रहण की उनमें विदेश मंत्री प्रकाश शरण माहत, रक्षामंत्री बाल कृष्ण खांड, शांति एवं पुनर्निर्माण मंत्री सीता देवी यादव और संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री जीवन बहादुर शाही शामिल हैं। नौ अन्य मंत्रियों के भी मंत्रालय आज तय कर दिए गए। इससे पहले, नेपाली कांग्रेस ने बिमलेन्द्र निधि और रमेश लेखक को क्रमश: उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री, और बुनियादी ढांच एवं परिवहन मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में भेजा था।

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर कार्यकाल में एक आपराधिक उद्यम के सभी तत्व शामिल हैं। ट्रंप ने कल हैंपशायर की एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन की हर गतिविधि में प्रमुख आपराधिक उद्यम के सभी तत्व शामिल रहे हैं। उन्होंने गैरकानूनी तौर पर निजी ईमेल सर्वर बनवाया ताकि अपने भ्रष्ट लेने-देन को छिपा सकें। वह यह अच्छी तरह जानती थीं कि गोपनीय जानकारी के विदेशी हाथों में पड़ जाने पर अमेरिकी लोगों को खतरा हो सकता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिर भी उन्होंने इसकी तब तक परवाह नहीं की जब तक इससे उन्हें अपने आपराधिक कृत्यों को छिपाने में मदद मिली ,अमेरिका को उत्पन्न खतरा उनके लिए बड़ी बात नहीं थी ।’ उन्होंने दावा किया कि अपने अपराध को छिपाने के लिए हिलेरी ने 33,000 ईमेल डिलीट कर दीं ताकि वे अधिकारियों और अमेरिकी जनता के हाथों में नहीं आ सकें। अपने एक और अपराध को छिपाते हुए उन्होंने पेनल्टी ऑफ प्रिज्यूरी के तहत दावा किया कि उन्होंने कामकाज से जुड़ी सारी ईमेल दे दी हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह हिलेरी का एक और बड़ा झूठ था। एफबीआई को ऐसी हजारों ईमेलों का पता चला है जिनका उन्होंने खुलासा नहीं किया था। इस हफ्ते ऐसी 15,000 ईमेल सामने आई हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख